संवाददाता:घाटमपुर। नगर स्थित मां कूष्मांडा देवी मंदिर परिसर में लगातार चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं। 24 घंटे में चार महिलाओ के साथ चोरी की घटनाएं हुई है। जिसमें किसी भी चोरी का खुलासा नहीं हुआ है।घाटमपुर इंस्पेक्टर ने मंदिर परिसर में गश्त बढ़ाने के लिए कहा है जिससे चोरी होने से रोका जा सके।कानपुर-सागर हाइवे घाटमपुर नगर स्थित मां कुष्मांडा देवी मंदिर परिसर में बीते 24 घंटे में चार चोरी की घटनाएं हुई हैं। 24 घंटे बीतने के बाद भी पुलिस ने चोरी मामले में कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है।
पहली घटना कानपुर के कल्यानपुर निवासी कैलाश की पत्नी अनीता ने बताया कि वह सोमवार शाम घाटमपुर नगर स्थित मां कुष्मांडा देवी मंदिर परिसर में दर्शन करने आई थी। तभी उनका पर्स चोरी हो गया। उनके अनुसार पर्स में लगभग दो हजार रुपए थे। अनीता ने चौकी में पुलिस से शिकायत की है।
2:कानपुर में नारामऊ निवासी पुत्तनलाल की पत्नी निशा ने बताया की वह नगर स्थित मां कूष्मांडा देवी मंदिर परिसर में मां के दर्शन के लिए लाइन में थी। तभी गले में पहना हुआ मंगल सूत्र चोरी हो गया। महिला ने मंदिर सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मियों से मंगल सूत्र चोरी होने की शिकायत की है।
3: कानपुर के दामोदर नगर निवासी विनोद की पत्नी शकुंतला देवी ने बताया कि सोमवार को मां कुष्मांडा देवी मंदिर में माता के दर्शन करने के लिएआई थीं तभी उनकी कीमती चैन चोरी हो गई। मामले की शिकायत पुलिस से की है।
4:कानपुर गुंजन विहार कर्रई निवासी सोमवती संखवार ने बताया कि वह अपनी बेटी के साथ नगर स्थित मां कूष्मांडा देवी मंदिर में मां के दर्शन करने आई थी, इसी दौरान उनका मंगल सूत्र चोरी हो गया। मंगल सूत्र चोरी की शिकायत पुलिस से की है।
घाटमपुर इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिली थी, जांच की जा रही है। मंदिर परिसर में पुलिस की गश्त बढ़ाई जाएगी। ताकि घटनाओं को रोका जा सके।