सरसौल/कानपुर महाराजपुर विधानसभा क्षेत्र के नरवल थाना क्षेत्र के अंतर्गत नरवल कस्बे में संदिग्ध परिस्थितियों में महिला ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली, सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर ,पुलिस और फोरेंसिक टीम द्वारा साक्ष्य इकट्ठा किए गए, और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया पृथ्वी नाथ त्रिवेदी अपनी पत्नी रानी देवी उम्र लगभग 33 वर्ष दो बेटियों के साथ में नरवल कस्बे में रहता था सोमवार को सुबह पत्नी रानी देवी ने कमरे में छत की कुंडी में दुपट्टे का फंदा लगाकर फांसी लगा कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली, जब बहुत देर तक मृतक रानीदेवी कमरे से बाहर नहीं आई तो पति ने जाकर देखा तो मृतक ( रानी देवी) का शव फंदे पर लटका हुआ था, मौके पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम के द्वारा साक्ष्य इकट्ठे किए गए
वही इस मामले में, थाना प्रभारी राजेश सिंह के द्वारा बताया गया कि मामले की जांच पड़ताल गहनता से की जा रही है मायके पक्ष की तहरीर और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी