प्रमुख अधीक्षक के नेतृत्व में छात्र छात्राओं ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली

0
54
Oplus_131072

हरिशंकर शर्मा कानपुर। जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज से सम्बद्ध लाला लाजपत राय चिकित्सालय (हैलट) में प्रमुख अधीक्षक डॉ. आरके सिंह के नेतृत्व में मेडिकल छात्र- छात्राओं ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली। रैली निकाल कर आने वाले 13 मई 2024 को भारी मतदान करने की अपील आमजनमानस से की।देश के महापर्व लोकसभा 2024 के चुनाव में भारी मतदान करने की अपील करते हुए लाला लाजपत राय प्रशासन कार्यालय से जागरूकता रैली निकाली गई जो कि प्रमुख अधीक्षक कार्यालय से शुरू हो कर इमरजेंसी से होते हुए जच्चा बच्चा अस्पताल, नई बिल्डिंग न्यूरो से होते हुए वापस प्रमुख अधीक्षक कार्यालय पर समाप्त हुई। रैली के दौरान प्रमुख अधीक्षक डॉ. आरके सिंह ने कहा कि यह देश का महापर्व है हम सभी को इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए और देश को एक साथ सुथरी और स्वच्छ सरकार बनाने में हमें अपना महत्वपूर्ण योगदान देना चाहिए। छात्र छात्राओ ने रैली के दौरान अपने हाथों में तख्ती लेकर चल रही थी जिसमे मतदान करने का स्लोगन लिखा हुआ था। जागरूकता का संदेश देते हुए अपील की। प्रमुख अधीक्षक डॉ. आरके सिंह ने लोगो से अपील की, कि वह इस महापर्व में भारी मतदान करें। रैली में प्रमुख रूप से कैंपस प्रभारी डॉ. अनुराग राजौरिया, एसआईसी पीआरओ स्वतंत्र बाजपेई व समस्त पैरामेडिकल स्टॉफ व कर्मचारी मौजूद रहे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here