उन्नाव।जनपद के फतेहपुर चौरासी क्षेत्र के सिद्ध पीठ माता भुवनेश्वरी देवी मंदिर पर परंपरागत रूप से आज षटवर्षिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें माता भुवनेश्वरी देवी मंदिर का भव्य रूप से सिंगार किया गया। रामचरितमानस के साथ विशाल हवन कन्या पूजन और भंडारे का आयोजन भी किया गया।जिसमें क्षेत्र सहित कई जनपदों से हजारों संख्या में भक्तों ने पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया।
ज्ञातब्य है कि फतेहपुर चौरासी क्षेत्र में माता भुवनेश्वरी देवी मंदिर ग्राम लोनारपुर में स्थित है। इस मंदिर की पहचान कई जनपदों में शक्तिपीठ के रूप में की जाती है। इस मंदिर पर नवरात्रि के दिनों में परम्परागत रूप से सप्तमी तिथि को माता कालरात्रि देवी की विशेष रूप से पूजा आराधना की जाती है। इस दिन देवी माता की मूर्ति का भव्य श्रृंगार कर एक दिन पूर्व से ही रामचरितमानस पाठ का आयोजन किया गया । इसी के साथ सप्तमी के दिन आचार्य अरविंद द्विवेदी, शिवम, विनय तिवारी आदि आचार्यो की टीम द्वारा भव्य हवन का आयोजन किया गया।माता जी को भोग लगाने के बाद कन्या पूजन का कार्यक्रम संपन्न हुआ। जिसमें मंदिर पर पहुंचे देवी भक्तों ने कन्याओं का पूजन कर उन्हें दान दक्षिणा दिया। इसके बाद यहां पर एक विशाल भंडारे का भी आयोजन परंपरागत रूप से किया गया। इस भंडारे में क्षेत्र के पचासों गांव सहित जनपद के कई गांव के अलावा हरदोई, लखनऊ, कानपुर आदि से भी सैकड़ो की संख्या में देवी भक्तों नें पहुंचकर माता जी के दर्शन किए और अपनी मनोकामना पूर्ण करने की मन्नतें मांगी और भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर फतेहपुर चौरासी थाने के प्रभारी राजेश्वर त्रिपाठी नें भी अपनी टीम के साथ पहुंचकर आज आयोजित किए गए भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया। मंदिर के महंत नीरज स्वरूप ब्रह्मचारी ने सभी सहयोगियों सहित आये हुए भक्तों का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।