उन्नाव।लोकतंत्र की मजबूती के लिए हर नागरिक को मतदान करना जरूरी है। मतदान से ही सही प्रत्याशी का चयन किया जा सकता है। शिक्षित, ईमानदार और कर्मठ प्रत्याशी ही विकास को रफ्तार दे सकता है। अपना प्रतिनिधि चुनने के लिए पोलिंग बूथ पर जाकर मतदान जरूर करें। मतदान आपका कर्तव्य और अधिकार भी है।
यह बात बांगरमऊ प्रमुख समाजसेवी फजलुर्रहमान नें एक गोष्ठी में बोलते हुए कही और आम जनमानस का आवाहन किया कि वोट के अधिकार का इस्तेमाल कर हमें अपनी पसंद का नेता चुनने का जो हक लोकतंत्र में मिला है। उसका हमें सही तरीके से सोच विचार कर व तमाम पहलुओं को ध्यान में रखते हुए इस्तेमाल करना चाहिए। सभी लोग अगर वोट डालेंगे तो अपनी पसंद का नेता और एक मजबूत सरकार भी चुन सकेंगे। वोट डालने की जिम्मेदारी निभाकर हम सब बेहतर समाज निर्माण और विकास में भागीदार भी बन सकते हैं।