उन्नाव।बांगरमऊ तहसील क्षेत्र के ग्राम नेवल निवासी लोगों ने उप जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र दिया है जिसमें उन लोगों ने अपने पुश्तैनी कब्रिस्तान की भूमि को प्रधान द्वारा जेसीबी मशीन लगाकर तुड़वा देने का आरोप लगाया है।ग्राम वासियों ने अपने आरोपों की जांच कर कार्यवाही किए जाने की मांग की है।
तहसील बांगरमऊ क्षेत्र के ग्राम नेवल निवासी तौफीक, हाफिज, वाहिद, नूर हसन, शाहिद, शरीफ, शाकिर, गुलशन आदि सहित एक दर्जन से अधिक लोगों ने उप जिला अधिकारी को प्रार्थना पत्र दिया है जिसमें बताया है कि गांव की भूमि गाटा संख्या 1079 जो अभिलेखों में कब्रिस्तान दर्ज है और उसमें प्रार्थी गणों के पूर्वजों की कबरें बनी हुई है और नई कबरें भी बनी है। इन लोगों ने आरोप लगाया है कि गांव के प्रधान अक्सर गांव की सरकारी जमीन कब्जा कर बेंच देते हैं। आरोप लगाया कि चार-पांच माह पूर्व गांव की एक कब्रिस्तान पर जेसीबी चलवा दी थी जिसमें ग्राम प्रधान पर कोई कार्यवाही नहीं की गई थी। उन लोगों नें प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया है कि अभी 8 तारीख को ग्राम के पूर्व प्रधान रामेश्वर पुत्र गंगा प्रसाद व उनके पुत्र मौजूद ग्राम प्रधान प्रवेश कुशवाहा व पंचायत मित्र राजमोहन ने प्रार्थी गणों के पूर्वजों की कब्रों को जेसीबी से खुदवा दिया है। इस पर प्रार्थी गणों व अन्य ग्राम वासियों ने विरोध किया तो उन लोगों ने धमकी दी है कि हमारी सरकार है हमें जो मर्जी होगा वही करेंगे। गांव वासियों ने उप जिलाधिकारी से निवेदन किया है कि वह न्याय के लिए आपके पास आए हैं उनके प्रार्थना पत्र की जांच कर उचित कार्यवाही कर उनकी पुश्तैनी कब्रिस्तान की भूमि को बचाया जाए और दोषियों के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही की जाए।