उन्नाव।कर्म क्रांति सेवा फाउंडेशन रजिस्टर्ड सामाजिक संस्था उन्नाव ने आज अपने 79 वे निशुल्क भोजन वितरण को संस्था के सहयोगियों के सहयोग से संपन्न करवाया। जिसमे सैकड़ों जरूरतमंद लोगों ने भरपेट भोजन किया साथ ही नवरात्रि के दिनों में यह भोजन वितरण था इसलिए भोजन कार्यक्रम शुरू करने से पहले माता वह लंगूर के स्वरूप को मानकर सड़को पर कूड़ा बिनने और मंदिरों पर भीख मांगने पर मजबूर छोटी बालिकाओं और बालक के पैरों को धुलकर उन्हे चुनर ओढ़ा कर वस्त्र और उपहार भेंट किए। साथ ही बच्चों की शिक्षा और रहने का वादा भी बच्चों से किया , बच्चों के चेहरे पर नए वस्त्र पाकर खुशी झलक उठी और बच्चों ने कहा भैया हम आपके दिखाए रास्ते पर चलेंगे और आपके कहने पर पढ़ने भी जायेंगे।इस बारे में वहां मौजूद संस्था के संस्थापक चेतन मिश्रा से बात की , तो उन्होंने बताया की वैसे तो सभी लोग अधिकांश अपने अपने घरों में नौ दिन देवी की पूजा करते हैं और अष्टमी और नवमी पर कन्या भोज करते हैं , पर सड़क पर भींख मांगकर मैले कपड़ों में जीवन गुजारा कर रही छोटी बालिकाओं में वो देवी स्वरूप को क्यों नही देखते। अगर सभी लोग इन छोटी कन्याओं को गोद ले लें ,तो कोई भी बच्चा अपनी छोटी उम्र में इस तरह का जीवन जीने पर मजबूर ना हो। आज संस्थापक ने इन कन्याओं का पूजन अपने फाउंडेशन के सदस्यों के साथ करके समाज को एक नई राह दिखाई है और सभी से अपील करते हुए कहा अगली बार से इन बालिकाओं को भी देवी का स्वरूप मान कर सभी इनके लिए जो कर सकते हैं वह ज्यादा से ज्यादा करें।ताकि इनके चेहरे पर भी मुस्कान आ सके और इनका जीवन सुधर सकें। संस्था के इसी निवेदन के साथ पूरी टीम ने वहां मौजूद सैकड़ों जरूरतमंद अन्य लोगों को भरपेट भोजन करवा कर मानवता का परिचय दिया।
इस पुनीत सेवा कार्यक्रम में संस्था के उपाध्यक्ष सतीश बाजपेई , राजेश मिश्रा , महिला प्रभारी रेनू वर्मा , सदस्य हर्ष तिवारी ,सह प्रभारी नीतू तिवारी के साथ साथ महेंद्र वर्मा ,ताहिर अब्दुल्लाह,नीरज श्रीवास्तव , अंबुज मिश्रा , पप्पू जी,अजय कुमार द्रिवेदी, डब्बू जी, आदि सभी लोग शामिल रहें।
संस्था आगे प्रयास कर रही है की अन्नपूर्णा रसोई का निर्माण हो। जिसमे मात्र एक रुपए में समस्त जरूरतमंद लोगों को एक रुपया में भरपेट भोजन करवाया जा सके। यह सेवा कार्य संस्था द्वारा लगभग दो वर्षो से लगातार जारी है।