रेल मंत्रालय ने रेलवे स्टेशनों पर पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करने के प्रयास किये तेज,गमी के मौसम में अहमदाबाद मंडल के रेलवे स्टेशनों पर रेल यात्रियों को स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता के लिए किए गए व्यापक प्रबंध

0
79
Oplus_131072

संवाददाता प्रशांत पांचाल सत्या प्रकाश दुबे गुजरात अहमदाबाद। रेल मंत्रालय भारतीय रेल नेटवर्क के सभी स्टेशनों पर यात्रियों को पीने योग्य पानी की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए प्रतिबद्ध है। आगामी गर्मी के मौसम और संभावित लू को देखते हुए, मंत्रालय ने स्टेशनों पर पीने के पानी की उपलब्धता की समीक्षा की है और इसकी पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए ज़ोनल रेलवे को निर्देश जारी किए हैं। मंत्रालय की इस प्रतिबद्धता के अनुपालन में, पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद मण्डल अपने यात्रियों को स्थापित मानदंडों के अनुसार स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के लिए सभी हरसंभव प्रयास कर रहा है और स्टेशनों पर पीने के पानी को उपलब्ध कराने का प्रावधान किया गया है।

मंडल रेल प्रबंधक अहमदाबाद श्री सुधीर कुमार शर्मा के कुशल मार्गदर्शन तथा वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री पवन कुमार सिंह के नेतृत्व में मंडल के सभी स्टेशनों पर पेय जल उपलब्धता पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। गर्मियों के मौसम में रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों का अतिरिक्त दबाव रहता है और रेलवे का प्रयास रहता है कि यात्रियों को अधिकाधिक सुविधाएं प्रदान की जाए। गर्मियों के मौसम में स्टेशनों पर आने वाले यात्रियों के लिए रेलवे द्वारा स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता के लिए व्यापक प्रबंध किए गए है।
अहमदाबाद मंडल के अन्तर्गत आने वाले सभी स्टेशनों पर यात्रियों के लिए स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता के लिए व्यापक प्रबंध किए गए है। स्टेशनों पर यह सुनिक्षित किया गया है कि स्टेशन पर हर समय पर्याप्त मात्रा में पेयजल उपलब्ध रहे। यात्रियों को स्वच्छ पेयजल मिल सके इसके लिए स्टेशनों पर लगे सभी पानी के नलों को दुरस्त किया गया है और पानी के निकास की भी उचित व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही शीतल पेयजल के लिए स्टेशनों पर उपलब्ध वाटर कूलरों की सर्विस की गई है ताकि निर्वाध रूप से शीतल जल उपलब्ध हो सकेगा। इसके साथ ही स्वास्थ्य निरीक्षकों को समय-समय पर स्टेशनों उपलब्ध पानी की शुद्धता जांचने के लिए निर्देशित किया गया है। इसके अतिरिक्त पानी की स्वच्छता के लिए क्लोराइड आधारित सफाई की भी व्यवस्था की गई है।
स्टेशनों पर यात्रियों को आगामी गर्मियों के मौसम में स्वच्छ पेयजल सम्बंधी प्रबंधन के लिए सम्बंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को दिशा-निर्देश प्रदान किए गए है। इसके साथ ही एनजीओ, स्वयंसेवी संस्थानों, सेवाभावी संस्थाओं से भी स्टेशनों पर प्याऊ लगाने की पहल करने की अपील की गई है। इसके साथ ही स्काउट एवं गाइड इत्यादि से भी विशेष रूप से साधारण श्रेणी डिब्बों के पास जल वितरण करने हेतु सहयोग लिया जा रहा है।
पश्चिम रेलवे अहमदाबाद मण्डल सभी यात्रियों को आरामदायक और सुविधाजनक यात्रा अनुभव प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। इन सक्रिय उपायों का उद्देश्य पूरे गर्मी के मौसम में स्टेशनों पर यात्रियों को स्वच्छ पेयजल आसानी से उपलब्ध करवाना है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here