भारत विकास परिषद ब्रह्मावर्त प्रांत ने दायित्व ग्रहण समारोह आयोजित किया

0
66
Oplus_131072

हरिशंकर शर्मा कानपुर। सेवा संस्थान काकादेव, कानपुर में भारत विकास परिषद ब्रह्मावर्त प्रांत के प्रांतीय दायित्वधारियों का दायित्व ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। आयोजन का शुभारंभ परिषद् के क्षेत्रीय अध्यक्ष श्री मुकेश जैन, क्षेत्रीय महासचिव, भारत भूषण जुनेजा और कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, समाज सेवी एवं व्यवसायी श्री बलराम नरूला द्वारा दीप प्रज्वलन, स्वामी विवेकानंद तथा भारत माता के चित्रों पर पुष्पांजलि के साथ समवेत स्वर में राष्ट्रगीत का गायन करके किया गया। प्रांतीय अध्यक्ष विमलेश शंकर अवस्थी ने आए सभी अतिथियों का परिचय एवं स्वागत किया। शपथ अधिकारी मुकेश जैन ने प्रांतीय कार्यकारिणी के दायित्वधारियों को शपथ दिलाई। विमलेश शंकर अवस्थी ने प्रांतीय अध्यक्ष, राकेश कुमार श्रीवास्तव ने प्रांतीय महासचिव तथा संजय दुआ ने प्रांतीय वित्त सचिव के दायित्व की शपथ ली। श्रीमती विमला दीक्षित ने प्रांतीय महिला संयोजिका, श्री कमलेश कुमार श्रीवास्तव ने संगठन सचिव, आर के गुप्ता, आदित्य शुक्ला, संजीव अग्रवाल ने प्रांतीय उपाध्यक्ष की शपथ ली। इसके साथ ही अन्य प्रकल्प प्रभारियों को भी अपने अपने दायित्व की शपथ दिलाई गयी ।

श्री मुकेश जैन ने सभी सदस्यो को संबोधित करते हुए कहा कि हम सबको परहित में निः स्वार्थ भाव से कर्मफल की इच्छा के आसक्त रहित हो कर सेवा करनी होगी तभी हम अपने परम लक्ष्य को प्राप्त करेगे। क्षेत्रीय महासचिव श्री भारत भूषण जुनेजा ने अपने संबोधन में कहा कि परिषद पिछले 61 वर्ष से लगातार बिना किसी अपेक्षा के भारत के उत्थान में कार्यरत है। परिषद ने संपूर्ण भारत में अपने 14 दिव्यांग पुनर्वास केंद्रों,4 बड़े अस्पतालों,जिसमे नित्य हजारों रोगियों को निस्वार्थ सेवा प्रदान कर रही है।
मुख्य अतिथि श्री बलराम नरुला ने कहा कि जिन लोगो तक सरकार की पहुंच नहीं हो पाती है वहां परिषद ऐसी समाजसेवी संस्थाएं अपनी अग्रणी भूमिका निभाती हैं। भारत विकास परिषद् अपने सदस्यों के अंशदान से समाज में संस्कार और सेवा के विभिन्न प्रकल्पों में सेवारत है। उन्होंने परिषद की भूरि भूरि प्रशंसा की। कार्यक्रम का संचालन प्रांतीय महासचिव श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव ने किया। ब्रह्मावर्त प्रांत के अंतर्गत कार्यरत 20 शाखाओं को भी विभिन्न प्रकल्पों में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु भी सम्मानित किया गया। सभी लोगो ने परिषद की गरिमा में अभिवृद्धि करने का संकल्प लिया। अंत में आतिथ्य शाखा राम कृष्ण के अध्यक्ष ने सभी सम्मानित सदस्यो को आयोजन में अपना बहुमूल्य समयदान देने हेतु आभार और धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के समवेत स्वर में गायन के साथ हुआ। इस अवसर पर क्षेत्रीय सचिव सुरेश श्रीवास्तव, प्रांत के संरक्षक एन के चतुर्वेदी और डॉक्टर उमेश पालीवाल, मार्गदर्शक एम एल विष्णु सहाय ,श्री वी के मित्तल एवं विभिन्न शाखाओं के सम्मानित दायित्वधारी उपस्थित रहे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here