उन्नाव।आज ईद के मुबारक मौके पर बांगरमऊ नगर के समाजसेवी व पत्रकार फजलुर्रहमान के आवास पर क्षेत्रीय भाजपा विधायक श्रीकांत कटियार व बांगरमऊ ब्लॉक प्रमुख अर्जुन लाल दिवाकर सहित नगर और क्षेत्र के तमाम वरिष्ठ जनों ने आकर ईद की मुबारकबाद दी।
विधायक श्रीकांत कटियार ने इस मौके पर कहा कि ईद का पर्व हमें आपसी भाईचारा, प्रेम व सौहार्द का संदेश देता है। ईद के मुबारक मौके पर हमें सारे गिले शिकवे भुला कर, लोगों से गले मिलकर मुबारकबाद देनी चाहिए। उन्होंने कहा की रमजान के महीने में पूरे 30 रोजे रखने वाले रोजेदारों के लिए यह खुशी का दिन है। इसलिए सभी लोगों को आपस में मिल बैठकर खुशी मनानी चाहिए। इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार व समाजसेवी नरेश दीक्षित, दिनेश दिवाकर, संत कुमार दिवाकर, पप्पू त्रिवेदी, मुकुंद गुप्ता, सर्वेश गुप्ता, रामजी गुप्ता, रामसेवक यादव, डॉ धर्मेश सिंह, धर्मेंद्र सिंह, सतीश बाजपेई, डॉ अनूप पाल, हबीबुलरहमान बाबूजी, हफीजुर्रहमान, अजीजुर्रहमान “आदिल”, अनीसुर्रहमान “गोलू” सहित तमाम लोग मौजूद रहे।