कानपुर सरसौल।महाराजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत,रूमा कस्बे में बने स्वामी हुंडई शोरूम में गिरा वाई फाई टॉवर, टावर गिरने से सिक्योरिटी गार्ड कि मौत वान्या सिक्योरिटी कंपनी के द्वारा , सिक्योरिटी पद पर करता था, कार्य,महाराजपुर थाना क्षेत्र के विराहिनपुर गांव के निवासी अजय यादव स्वामी हुंडई शोरूम सिक्योरिटी पद में नौकरी करता था हुंडई मालिक और परिजनों ने घायल व्यक्ति को एक निजी कृष्णा हास्पिटल में भर्ती कराया था , जहां उपचार के दौरान सिक्योरिटी गार्ड की मौत हो गई , वहीं परिजनों का आरोप है, वाई-फाई टावर का मेंटेनेंस नहीं कराया गया था, इसी कारण वाई-फाई टावर नीचे गिरा, और सिक्योरिटी गार्ड की मौत हो गई
महाराजपुर थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह के द्वारा बताया गया कि, उक्त प्रकरण में शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर, और परिजनों की लिखित शिकायत पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी