संवाददाता,घाटमपुर।अशोक नगर उत्तरी मोहल्ला निवासी अरुण कुमार घाटमपुर नगर पालिका में आउटसोर्सिंग से सफाई कर्मी के पद पर कार्यरत था। मंगलवार सुबह अरुण कुमार अपनी पत्नी सुधा के साथ घाटमपुर नगर स्थित आछी मोहाल मोहल्ले में सफाई करने के बाद वापस घर लौट रहा था, जैसे ही वह घाटमपुर नगर स्थित रेलवे स्टेशन के पास पहुंचे तभी अचानक ट्रैक पर मालगाड़ी आ गया, जिसके चपेट में आने से सफाई कर्मी की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। साथ में ही पीछे चल रही पत्नी बाल बाल बच गई। मालगाड़ी के चालक ने स्टेशन मास्टर की ट्रेन से युवक की कटने की सूचना दी। जानकारी मिलते मौके पर पहुंचीं जीआरपी पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल कर सफाई कर्मी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घटना के बाद से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

घटना के पत्नी सुधा ने रो रो बताया कि उसने अपने पति को आवाज लगाई थी। गर पति उसकी आवाज सुन लेते तो आज वह जिंदा होते। पत्नी सुधा रो रोकर बेहाल हो गई है। परिवारीजन पत्नी सुधा को ढांढस बंधाते रहे!