आग से आधा सैकड़ा से अधिक गेहूं की पकी फसल हुई खाक

0
47
Oplus_131072

बिदकी फतेहपुर।09 अप्रैल। बकेवर थाना क्षेत्र के उसरहाखेड़ा गांव में अज्ञात कारणों से लगी आग से लगभग 50 से 60 बीघा गेहूं के खेत में पकी फसल जलकर खाक हो गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और आसपास के गांवो के सैकड़ो की संख्या में पहुंचकर लोगों ने आग पर काबू पाया। किसान राम सजीवन, अंबिका प्रसाद, अशोक कुमार, जय सिंह, रामनरेश, अनिल, राजरानी, वीरेंद्र, लाल बहादुर, अमर सिंह, रमाकांत, राजेश बाबू, सिद्धनाथ यादव, टिंकू, चंद्रशेखर यादव, राम बहादुर ,राजेंद्र प्रसाद, देवी दयाल ,श्याम बहादुर, नरेश यादव आदि की खेतों में गेंहू की पकी फसल जलकर खाक हो गई। आग की सूचना मिलते ही बकेवर थाने का पुलिस फोर्स में मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों के साथ आग बुझाने में मदद की। ग्रामीणों की सूचना के बावजूद भी दमकल गाड़ी समय से नहीं पहुंच सकी और ग्रामीणों द्वारा ही आग पर काबू किया गया। दमकल पहुंचे पर नाराज ग्रामीणों ने उसे आग बुझाने नही दिया वही गाड़ी के ड्राइवर ने देरी की वजह टायर पंचर बताया।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here