उन्नाव।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बांगरमऊ अपनी अच्छी सुविधाओं की वजह से मरीजों के बीच अपना नाम कर रहा है। आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बांगरमऊ में आसिया बानो पत्नी साकिर हुसैन निवासी मुंशीगंज रसूलाबाद का स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉक्टर आफताब अहमद के द्वारा ऑपरेशन से सफल प्रसव कराया गया।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बांगरमऊ में डॉक्टर आफताब अहमद द्वारा किया गया यह 100 वाँ सफल सीजर ऑपरेशन । अभी तक किए गए सारे ऑपरेशन सफल रहे हैं।मरीज आसिया बानो को पूर्व में कोई बच्चा नहीं था शादी को 4 वर्ष गुजर जाने के बाद भी गर्भधारण करने में असमर्थ थी।इनके किसी परिचित द्वारा इनको डॉक्टर आफताब अहमद को दिखाने की सलाह दी गई। हर जगह से निराश होने के बाद मरीज ने डॉक्टर आफताब अहमद को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बांगरमऊ में दिखाया।
कुछ जांचों तथा इलाज के बाद मरीज की खुशी का ठिकाना नहीं रहा जब उसे पता लगा की वह गर्भवती है। दंपति ने लगातार 9 महीने स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉक्टर आफताब अहमद का इलाज किया। डिलीवरी का समय निकट आने पर नॉर्मल डिलीवरी की स्थिति न बन पाने के कारण ऑपरेशन द्वारा प्रसव करने की सलाह दी गई। आज दिनांक 9 अप्रैल 2024 को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बांगरमऊ में डॉक्टर आफताब अहमद एवं उनकी टीम द्वारा मरीज का सफल एवं सुरक्षित सीजर ऑपरेशन किया गया। दंपति पुत्र रत्न पाकर खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं । दंपति तथा परिजनों ने सभी डॉक्टर एवं स्टाफ का धन्यवाद किया। खबर लिखे जाने तक जज्चा एवं बच्चा दोनों सुरक्षित है।
चिकित्साअधीक्षक डॉ मुकेश ने बताया कि ये हमारे संस्थान में 100 वाँ ऑपरेशन था ।अभी तक किए गए सारे ऑपरेशन सफल रहे हैं भविष्य में भी आगे इसी तरह हम आगे बढ़ते रहेंगे और मरीजों को सारी तरह की सुविधाएं देते रहेंगे।ऑपरेशन टीम में स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉक्टर आफताब अहमद एनेस्थेटिक डॉक्टर शिवम, डॉक्टर सागर, स्टाफ नर्स संजू, ग्रेसी तथा सीता शामिल रही।