कार सवार बदमाशों ने जबरन गाड़ी में घसीटकर, युवक के रुपए लूटकर दूर घायल युवक को खंती में फेंका पुलिस कर रही जांच

0
57
Oplus_131072

संवाददाता घाटमपुर।साढ़ थाना क्षेत्र के भीतरगांव में रविवार देर रात बदमाशों ने गुजरात से प्राइवेट नौकरी कर लौट रहे एक युवक को घाटमपुर में जबरन खींचकर कार में बैठा लिया। लगभग 12 किमी दूर ले जाकर उसे लूटकर साढ़ थाना क्षेत्र में खंती में फेंककर फरार हो गए। लूट का शिकार युवक गुजरात प्रांत के अंकलेश्वर स्थित एक कृषि दवा फैक्ट्री में प्राइवेट नौकरी करता था। हमीरपुर के दो अन्य सहकर्मियों के साथ घर वापस लौट रहा था तभी बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया। लूट का शिकार युवक अर्ध बेहोशी हालत में हाथ पैरों से बंधा पड़ा मिला। साढ़ थाना क्षेत्र के गांव भदेउना निवासी जगदीश कुशवाहा खेती किसानी करके अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं। घर पर चार बेटों में बड़े तीन बेटे ललित, सुमित व अमित गुजरात प्रांत के अंकलेश्वर स्थित कृषि दवा फैक्ट्री में प्राइवेट नौकरी करते हैं। सबसे बड़ा लड़का ललित कुशवाहा 30 वापस घर लौट रहा था। उसके साथ जिला हमीरपुर भरुआ-सुमेरपुर निवासी दो अन्य सहकर्मी भी घर वापस लौट रहे थे। बस सवार तीनों युवकों में ललित घाटमपुर में उतर गया, बाकी दोनों युवक उसी बस से हमीरपुर को चले गये। घाटमपुर में उतरते ही ललित को कार सवार बदमाशों ने जबरन घसीटकर अंदर डाल लिया। इसी बीच ललित ने घर में फोनकर कुछ लोगों द्वारा जबरन कार के अंदर डाल लेने की बात कही, फिर फोन स्विचऑफ हो गया। सूचना मिलते ही परिजन घाटमपुर कोतवाली पहुंचे। बदमाश नकदी व अन्य सामान लूटने के बाद ललित को लगभग बारह किमी दूर साढ़ थाना क्षेत्र के रायपुर गांव के किनारे आम के बगीचे में शर्ट से हाथ पैर बांधकर चेहरे में बनियान लपेट कर फेंक कर मौके से फरार हो गए,खेतों में पानी लगाने जा रहे रायपुर के ग्रामीणों को खंती में रोने की आहट मिली, टार्च से देखा तो युवक बंधा पड़ा दिखा। गांव वालों ने ललित के हाथ पर खोलकर पुलिस को सूचना दी।

साढ़ थाना प्रभारी सुधीर कुमार ने बताया कि युवक बेहोशी की हालत में खंती में पड़ा मिला था, पुलिस को कुछ बता नहीं पा रहा है। युवक को अस्पताल भेजा गया है। युवक के पास खाली बैग व पर्स मिली है। युवक के होश में आने के बाद घटना की पूरी जानकारी हो पाएगी। जल्द ही मामले का पर्दाफाश किया जाएगा।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here