फतेहपुर,07 अप्रैल।चने की कटी फसल को उठाने में रास्ते को लेकर हुए विवाद में रविवार भोर पहर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर धारदार हथियार व लाठी-डंडों से हमला कर दिया। हमले में एक किसान की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं मारपीट के बीच में आये मृतक किसान के दो भतीजे भी गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलो को आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार गाजीपुर थाना कस्बा निवासी अमित उर्फ रामू सिंह पुत्र झल्लर सिंह गांव में खेती किसानी करता था। परिजनों ने बताया कि कस्बा स्थित एक गेस्ट हाउस के पीछे खेतो में रविवार की सुबह वह दो भतीजे धनंजय सिंह व ऋषिराज सिंह के साथ चने की कटी फसल को मजदूरों को लेकर लादने गया था। जहाँ रास्ते को लेकर पड़ोसी गांव के टिहरी पाल के साथ झगड़ा हो गया। तभी टिहरी व उसके अन्य साथियों ने रामू पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। घटना में रामू सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं भतीजे धनंजय व ऋषिराज गंभीर रूप से घायल हो गये। जानकारी पर पहुंचे परिजनों ने धनंजय सिंह व ऋषिराज को इलाज के जिला अस्पताल पहुंचाया। बताया जा रहा है कि दोनों में पहले से आपसी रंजिश भी थी, जिसके चलते आधा दर्जन लोगों ने पीट-पीटकर रामू को मौत के घाट उतार दिया।
घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों की तलाश की लेकिन तब तक सभी फरार हो चुके थे। मामले में एएसपी विजय शंकर मिश्रा ने बताया कि घटना की जानकारी पर पुलिस पहुंची है, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है, शीघ्र ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।