संदिग्ध परिस्थितियों में लगी आग हजारों की गृहस्थी जलकर राख

0
91
Oplus_131072

उन्नाव।फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में एक घर में अचानक लगी आग से घर की गृहस्थी जल गई। ग्रामीणों की कड़ी में मसक्कत के तहत आग पर काबू पाया गया, आग बुझाने के आधा घंटा बाद दमकल की टीम मौके पर पहुंची।जानकारी के अनुसार बांगरमऊ तहसील के फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र के अंतर्गत लखनापुर गांव निवासी रामकृष्ण के घर मे अज्ञात कारणों से अचानक करीब दोपहर ढाई बजे आग लग गयी। आसपास के लोगों एवं गांव के लोगों ने निजी संसाधनों की बदौलत कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग बुझने के करीब आधा घंटा बाद पहुची दमकल की गाड़ी। जब तक ग्रामीण आग पर काबू पाते तब तक अनाज,बाइक,छप्पर,कपड़े, गृहस्थी का सामान समेत करीब ढाई लाख का नुकसान हो गया। वहीं क्षेत्रीय लेखपाल आशीष कुमार ने नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी जायेगी।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here