घाटमपुर नगर पालिका अध्यक्षी चला रहे पति: सभासद ने मुख्यमंत्री पोर्टल (आई जी आर एस)पर नौ बिंदुओं की शिकायत, नगर पालिका कार्यालय में कुर्सी पर बैठकर जमाते हैं रौब

0
90
Oplus_131072

संवाददाता:घाटमपुर। नगर पालिका अध्यक्ष के पति पर सभासद ने गंभीर आरोप लगकर सभासद ने मुख्यमंत्री पोर्टल (आई जी आर एस) पर अधिकारियों से नौ अहम बिंदुओं पर शिकायत पर बताया कि घाटमपुर नगर पालिका अध्यक्ष पति कार्यालय में पड़ी कुर्सी पर बैठकर रौब जमाते हैं साथ वह अपने चहेते ठेकेदारों को काम दे रहे है, जिससे नगर के कई वार्डो में जल आपूर्ति बाधित है। सभासद की शिकायत के बाद से नगर पालिका कार्यालय में गहमागहमी का माहौल है। जिसके चलते नगर की जनता काफी दिक्कतों का सामना झेलने को मजबूर है।घाटमपुर नगर के कुष्मांडा नगर मोहल्ला निवासी सभासद सत्यम सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री पोर्टल (आई जी आर एस) में शिकायत करते हुए घाटमपुर नगर पालिका अध्यक्ष के पति अब्दुल अहद पर गंभीर आरोप लगाए है, सभासद का आरोप है, कि घाटमपुर नगर पालिका अध्यक्ष गजाला तबस्सुम है, लेकिन उनकी जगह पर सारे काम निरीक्षण अध्यक्ष के पति अब्दुल अहद करते हैं। इसके पहले भी कई बार सभासदों ने आपत्ति जताई है लेकिन किसी ने इस ओर जरा सा भी ध्यान नहीं दिया। आरोप है, कि नगर पालिका अध्यक्ष पति अब्दुल अहद पालिका कार्यालय में एक विशेष समुदाय के साथ बैठकर अपनी मनमर्जी करते है। विरोध करने पर धमकाते हैं।

देखे कॉपी।

सभासद के द्वारा अध्यक्ष पति पर लगाए गए नौ गंभीर आरोप, देखें एक नजर
1.नवरात्रि शुरू होने वाले है, चतुर्थ शक्तिपीठ मन्दिर घाटमपुर में प्रत्येक वर्ष तालाबों में पानी भरा जाता था मगर अभी तक पानी की कोई व्यवस्था नही की गई। जिससे आये हुये भक्तों को पूजन एवं विर्सजन करने में भारी समस्या का सामाना करना पडेगा।

2.पेयजल आपूर्ति का पूरा काम अध्यक्ष पति की मनसा से अपने निजी स्वार्थ एवं एक वर्ग विशेष के लोगों को सौंपा गया है। नतीजन नगर के करीब आधा दर्जन वार्ड पानी के अभाव से प्रभावित हैं, जिससे लोग काफी परेशान होने के साथ आक्रोषित नजर आ रहे हैं।

3.अध्यक्ष पति मो० अब्दुल अहद अपने चहेते ठेकेदारों को मनमानी ढंग से काम देकर नाजायज तरीके से कमीशन वसूल रहे हैं।

4.अध्यक्ष पति मो० अब्दुल अहद किसी भी पद में न होने पर भी पालिका के कर्मचारियों को आदेश-निर्देश देकर अभ्रदता करते है जिससे कर्मचारियों पर काफी रोष है।

5.अध्यक्ष पति मो० अब्दुल अहद जब भी पालिका आते है अपने समुदाय के भारी समर्थकों को लेकर ऑफिस में आकर रौब गाठना एवं अपने समुदाय के भारी समर्थकों को लेकर कहीं भी निरीक्षण करने जाते है।

6.घाटमपुर के चैयरमैन गजाला तबस्सुम को न ही विकास कार्यों की जानकारी का अभाव है, जिसका पूरी तरह से पद का दुरूपयोग उनके पति द्वारा किया जा रहा है।

7 नगर पालिका में आउटसोर्सिंग के तहत एक समुदाय के विशेष लोगों को ही नौकरी दी जा रही है साथ ही पुराने अनुभवी लोगों को बाहर किया जा रहा है।

8 नगर पालिका ऑफिस में बैठकर दस्तावेजों में खुद फर्जी हस्ताक्षर एवं ऑफिस में बैठ करके कर्मचारियों एवं सभासदों पर अपना रौंब जमाते है।

9.घाटमपुर नगर पालिका में सरकार की मनसा के अनुरूप एक भी कार्य नही हो रहा है।
सभासद के द्वारा मुख्यमंत्री पोर्टल (आई जी आर एस) पर शिकायत करने के बाद से माहौल गहमागहमी जैसा हो गया हैं। कुछ लोग अध्यक्ष पति के समर्थन में है, तो कुछ लोग सभासद के समर्थन में नजर आ रहे है। जिससे दोनो समुदायों में माहौल गहमा गहमी जैसा बना हुआ है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here