आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर लड़ाकू विमानों का किया गया रिहर्सल

0
75
Oplus_131072

  • उन्नाव।मिशन गगन शक्ति के तहत आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर लड़ाकू विमानों का आज रिहर्सल किया गया।रिहर्सल देखने के लिए हजारों महिला पुरुषों का मजमा लगा रहा। सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए थे।अभी कल रविवार को भी रिहर्सल का यह कार्यक्रम जारी रहेगा ।
Oplus_131072

लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के खम्भौली गांव के सामने एक्सप्रेस वे पर बनी एयर स्ट्रिप पर लड़ाकू विमानों का लैंडिंग परीक्षण आज किया गया।’गगन शक्ति’ अभ्यास के तहत एयरफोर्स के लड़ाकू विमान जगुवार , सुखोई M-30 , ग्लोब मास्टर C-17 , मिराज-2000, कैरियर एयरक्राफ्ट, हरकुएलिस- सी , चिनूक , अपाचे समेत 15 लड़ाकू विमानों नें एक्सप्रेस वे पर टच डाउन किया और वायुवीरो ने ‘आकाश से जमीन’ तक भारत का शौर्य दिखाया। एक्सप्रेसवे की एयर स्ट्रिप के ऊपर से तेज गडगड़ाहट के साथ 15 लड़ाकू विमान गुजरे और आसमान में गुम हो गए। यह सभी फाइटर जेट एयर स्ट्रिप की लोकेशन ट्रेस कर बक्शी तालाब लखनऊ एयर फोर्स स्टेशन चले गए। दोपहर करीब 1:30 बजे बारी-बारी से 6 सुखोई- 30 लड़ाकू विमान तेज आवाज के साथ हवाई पट्टी के रनवे से करीब दस-पंद्रह फिट ऊपर से गुजरे और आगे जाकर लखनऊ की ओर मुड़ गए। इसके बाद चार मिराज लड़ाकू विमान गरजते हुए एयर स्ट्रिप के ऊपर से निकले और पुनः यही विमान लौट कर बारी-बारी से हवाई पट्टी से करीब 50 फीट ऊपर से गुजरते हुए निकल गए।अंत में पांच साउंड लेस एन -32 एयरक्राफ्ट बारी-बारी से हवाई पट्टी के 10 फीट ऊपर से निकले। जिन्हें दर्शक कौतूहल भरी निगाहों से देखते रहे। यह विमान धुआं छोड़ते हुए चल रहे थे और इनकी ध्वनि बहुत कम थी। बाबा की कुटिया के सामने लगे अधिकारियों के पंडाल से उद्घोषक दर्शकों को सभी विमानों की किस्म की जानकारी लाउडस्पीकर के जरिए देता रहा।

Oplus_131072

अब रविवार 7 अप्रैल को भी 3 घंटे विमानों का सम्पूर्ण रिहर्सल किया जायेगा।युद्ध की परिस्थितियों में एयर स्ट्रिप पर विमानों की लैंडिंग को लेकर यह रिहर्सल किया जा रहा है।देश से सबसे बड़े युद्धाभ्यास गगन शक्ति-2024 के तहत भारतीय वायुसेना आज लड़ाकू विमानों का बेड़ा एक्सप्रेसवे की हवाई पट्टी पर उतरा।इसके जरिए वायुसेना आपातकालीन स्थितियों में आसमान से दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब देनें का रिहरसल कर रही है ।आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर 3.5 किलोमीटर लंबी एअर स्ट्रिप को एयर फोर्स अधिकारियों ने सुरक्षा के घेरे में पहले से ही ले लिया था। एयरफोर्स की निगरानी में यूपीडा कर्मियों ने हवाई पट्टी की सफाई और धुलाई करवाई थी।पेंटिंग पूरी की गई । इस दौरान सीओ की मौजूदगी में एयरफोर्स टीम ने अन्य व्यवस्थाओं के लिए जगह का चिह्नांकन पूर्व से ही कर लिया था
साढ़े तीन किमी की हवाई पट्टी क्षेत्र में वाहनों का रूट डायवर्जन कर लिया गया था। मंगलवार से प्रभावी हुए डायवर्जन के बाद बुधवार सुबह यूपीडा कर्मियों ने विमानों की लैंडिंग के लिए हवाई पट्टी पर बनाई गई लाइन खींची थी।उसी दिन दोपहर बाद प्रेशर जेट के जरिए हवाई पट्टी की साफसफाई और धुलाई की गई थी ।जानकारों की माने तो विमान की लैंडिंग के दौरान छोटी से गिट्टी भी बड़ा नुकसान पहुंचा सकती है इस लिए हवाई पट्टी को हाथ से साफ कराया गया था ।इसदौरान सीओ बांगरमऊ अरविंद सिंह, कोतवाल राजकुमार, एयरफोर्स टीम के साथ मौके पर मौजूद रहे थे।एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) रडार के जरिए आसमान के ट्रैफिक पर नजर रखता है। यह सिस्टम आसमान में हादसा रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इसके जरिए आसमान में मौजूद विमान की स्थिति, मौसम की जानकारी रेडियो की मदद से कॉकपिट में मौजूद चालक को दी जाती है।एयरफोर्स टीम ने एटीसी लगाने के लिए जगह का चिह्नांकन कर एटीसी लगा दी थी।गगन शक्ति युद्धाभ्यास देखने के लिए कई हजार तक दर्शक आने की उम्मीद से उन्हें तेज धूप से बचाने को पंडाल लगाया गया था। एयरफोर्स टीम ने पहले से ही पंडाल लगाने के लिए तय जगह पर कर्मियों को साफ सफाई के निर्देश दे दिए थे और शुक्रवार देर शाम से ही पंडाल लगा दिया गया था।जो आज दर्शकों से खचाखच भरा रहा।


एयरफोर्स के वीआईपी और वीवीआईपी भी कार्यक्रम देखने पहुंचें। इसके साथ कई गणमान्य भी आये । उनकी सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस ने खास इंतजाम किए थे । कार्यक्रम स्थल पर पुलिस कर्मियों की विशेष नजर रही । इसके तहत छत और पेड़ों के ऊपर अत्याधुनिक हथियारों से लैस स्नाइपर तैनात किए गए। जो जरा सी गड़बड़ी की संभावना होने पर एक्शन ले कर स्थिति नियंत्रण करते ।हवाई पट्टी के आसपास मौजूद हैबतपुर, कबीरपुर, खंभोली, शीतलगंज गांवों से कुछ मिनटों के भीतर ही कार्यक्रम स्थल के पास भीड़ जमा होने लगी । ऐसे में लोगों का उत्साह भी पुलिस के लिए चिंता का कारण बना रहा।जानकारों की माने तो पिछली बार जब साल 2016 में विमान हवाई पट्टी पर उतरे थे तो करीब एक लाख लोग हवाई पट्टी के पास पहुंच गए थे तब कड़ी मशक्कत के बाद भीड़ पर काबू पाया जा सका था। इसबार पुलिस ने पहले ही भीड़ से निपटने के लिए जरूरी इंतजाम कर लिए थे । और उत्साहित भीड़ को रोकने के लिए पुलिस टीम की रस्सा पार्टी को कड़ी मेहनत करनी पड़ी।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here