उन्नाव।तहसील बीघापुर के ग्राम सभा बड़ी पनई में स्थित भवरेश्वर मंदिर में विशाल कन्या भोज व भंडारा का आयोजन हुआ जिसमें कानपुर के प्रसिद्ध लवकुश आश्रम के बाबा करौली शंकर महादेव ने आकर मंदिर के जीर्णोद्वार व सुंदरीकरण के लिए 11 लाख रुपये मंदिर ट्रस्ट को देने की बात कही पूरा गांव खुशी से झूम उठा बड़ी पनई स्थित भवँरेश्वर मंदिर में लगभग दो सौ वर्ष से अधिक समय से लगातार शीतला अष्टमी के अवसर पर कन्या भोज व भंडारा का आयोजन किया जाता रहा है।पूरे गांव के लोगों की आस्था इस मंदिर से जुड़ी है। जनश्रुति के मुताबिक के सैकड़ो वर्ष पूर्व अंग्रेजो के समय इस शिवमूर्ति को उखाड़ने व तोड़ने का प्रयास किया गया विफल होने पर हाथियो से शिवलिंग को खींचा गया लेकिन शिवलिंग टस से मस न हुआ। वर्तमान ग्राम प्रधान पिंटू सिंह चौहान के आमन्त्रण पर करौली शकंर महादेव अपने पैतृक गांव पनई बुजुर्ग पहुँचे। जहां ग्रामीणों ने प्रधान पिंटू सिंह के आवास से मंदिर तक उनको घोड़ो से सजी बग्गी से ले जाया गया। पूरे रास्ते भर भक्तों ने उन पर फूल बरसाए। मंदिर पहुंचने पर बाबा भवरेश्वर के दर्शन उपरांत 11 कन्याओं को कन्याभोज करा कर भंडारे की शुरूवात की इस दौरान करौली शंकर महादेव ने मंदिर ट्रस्ट को 11 लाख रुपये देने की बात कही जिससे मंदिर का जीर्णोद्धार व सुंदरीकरण किया जा सके। इस अवसर पर मुन्ना सिंह मंडफहा, बैजनाथ गौरा, ब्लॉक प्रमुख सुमेरपुर योगेश बाजपेई योगेश बाजपेई कैप्टन योगेंद्र सिंह, अनिल सिंह, सचिन सिंह, संजय सिंह खरझारा राजबक्स सिंह, प्रिंसू, सिंह सचिन पत्रकार दुर्गेश सिंह पत्रकार नरेश मिश्रा पत्रकार सुनीत, शेर बहादुर, मीडिया प्रभारी राम जी यादव सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी व अनेको गणमान्य श्रद्धालू मौजूद रहे।