उन्नाव।गंजमुरादाबाद नगर के डी सी के एम इंटर कॉलेज के वरिष्ठ शिक्षक ज्ञानेश कुमार द्विवेदी के सेवानिवृत होने के अवसर पर आज उनका विदाई समारोह का आयोजन कॉलेज प्रांगण में किया गया। जहां सेवानिवृत हुए शिक्षक का स्वागत करने के साथ ही उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला गया।
विदाई समारोह के अवसर पर नगर पंचायत गंजमुरादाबाद के पूर्व अध्यक्ष रामनरेश कुशवाहा ने अपने संबोधन में कहा कि ज्ञानेश कुमार द्विवेदी एक अच्छे शिक्षक के साथ-साथ एक अच्छे इंसान भी हैं। इन्होंने हमेशा गरीब और पीड़ित लोगों की मदद की है इनके अच्छे कार्यों को कभी भुलाया नहीं जा सकता। भाजपा के जिला मंत्री अजय तिवारी ने कहा कि बच्चों के प्रति इनका लगाव, समय पालन तथा अनुशासन के साथ-साथ शिक्षण व्यवस्था में उनके द्वारा किए गए सुधार को हमेशा याद किया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन कर रहे समाजसेवी फजलुर्रहमान ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि नौकरी में एक तय समय सीमा के अंदर सेवानिवृत्ति होना सुनिश्चित है। सेवानिवृत्ति हुए शिक्षक ज्ञानेश कुमार द्विवेदी की प्रशंसा करते हुए कहा कि अपने कार्यकाल के दौरान शिक्षा को एक नई ऊंचाई दी है। ऐसे अनुभवी, योग शिक्षक से शिक्षा जगत और समाज दोनों में एक बेहतर संदेश जाता है।
विदाई समारोह के मौके पर पूर्व अध्यक्ष रामनरेश कुशवाहा व भाजपा नेता अजय तिवारी ने अंग वस्त्र व प्रतीक चिन्ह भेंट कर ज्ञानेश कुमार द्विवेदी को सम्मानित किया। इस आयोजन में विशेष योगदान कॉलेज के शिक्षक चंद्र पाल सिंह व पूर्व अध्यक्ष रामनरेश कुशवाहा का रहा। इस अवसर पर हृदय नारायण, मुन्ना कुमार, निशांत गुप्ता, सलमान मंसूरी, विमलेश कुमार, अंजलि चौरसिया, काली शंकर बाजपेई, नौशाद खां, अनिल कुशवाहा, राम सजीवन यादव, विवेक कुशवाहा, राघव मिश्रा,नीरज यादव, लाखन यादव, पिंकू शुक्ला आदि उपस्थित रहे।