निर्वाचन संबंधी कार्य एवं दायत्विों की प्रगति जानने के उद्देश्य से समस्त प्रभारी अधिकारियों के साथ आवश्यक बैठक की गयी

0
62

उन्नाव।लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को स्वतंत्र, सकुशल, निष्पक्ष, सुव्यवस्थित एवं सुचारू रूप से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट स्थित पन्नालाल सभागार में मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रेम प्रकाश मीणा एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नरेन्द्र सिंह द्वारा निर्वाचन संबंधी कार्य एवं दायत्विों की प्रगति जानने के उद्देश्य से समस्त प्रभारी अधिकारियों के साथ आवश्यक बैठक की गयी।बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नरेन्द्र सिंह द्वारा मतदान/मतगणना हेतु कार्मिकों की नियुक्ति, पोलिंग पार्टी की रवानगी, शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था, जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट की नियुक्ति एवं प्रशिक्षण, कंट्रोल रूम, आदर्श आचार संहिता का अनुपालन, लेखन सामग्री/मतपेटी एवं मतपत्र व्यवस्था, पोलिंग पार्टियों हेतु वाहन व्यवस्था, डाक मतपत्र व्यवस्था, वीडियोग्राफी/सीसीटीवी/डिजिटल कैमरा/वेब कास्टिंग व्यवस्था, टेंट/फर्नीचर/बैरीकेडिंग एवं प्रकाश व्यवस्था, मीडिया सेल एवं संचार आदि व्यवस्थाओं से संबंधित प्रभारी अधिकारियों से उन्हें आवंटित कार्य एवं दायित्वों की प्रगति के संबंध में विस्तृत जानकारी ली गयी।
इस अवसर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा समस्त प्रभारी अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि सभी लोग अपने-अपने दायित्वों को भलीभांति समझ लें तथा निर्वाचन आयोग के निर्देश/गाइडलाइन का अक्षरशः पालन करते हुए अपने दायित्वों का निष्ठापूर्वक व ईमानदारी से निर्वहन करें। कोई भी समस्या होने पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी से सहयोग लेकर निर्वाचन कार्य को पूरी निष्पक्षता, पारदर्शिता एवं शांतिपूर्व ढंग से सम्पन्न कराएं।
बैठक में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट राम मोहन मीणा, एडीएम (न्यायिक) विकास कुमार सिंह, एएसपी अखिलेश सिह, सिटी मजिस्ट्रेट राजीव राज, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट शुभम यादव, डीडीओ संजय पाण्डे, पी0डी0 कमलेश कुमार, प्रभारी लेखन सामग्री मुकुल तिवारी, प्रभारी मीडिया सतीश कुमार आदि प्रभारी अधिकारी/सहायक प्रभारी अधिकारी आदि मौजूद रहे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here