कानपुर। एचबीटीयू में छात्रवृत्ति न आने से परेशान छात्र-छात्राओं ने सोमवार को जमकर प्रदर्शन किया। कुलपति कार्यालय के सामने हंगामा कर नारेबाजी की। छात्र-छात्राएं छात्रवृत्ति न आने से नाराज थे। छात्रों ने कहा कि छात्रवृत्ति का इंतजार करते हुए 31 मार्च गुजर गया। भविष्य ही खतरे में पड़ गया है। करीब 200 ऐसे छात्र-छात्राएं हैं, छात्रों का कहना था कि छात्रवृत्ति का इंतजार करते हुए 31 मार्च गुजर गया। इस पर जब उन लोगों ने जन सुनवाई पोर्टल पर अपनी बात रखी तो वहां से पता चला कि संस्थान की ओर से डाटा को लॉक न किए जाने से छात्रों की छात्रवृत्ति फंस गई है। छात्र यह मानने से इनकार कर रहे रहे थे कि डाटा लॉक न करने की सूचना संस्थान परिसर को पहले से नहीं थी। इस पर प्रदर्शकारी छात्रों को समझाते हुए डीएसडब्लू प्रो अलख कुमार सिंह ने कहा कि वे लोग लगातार संबंधित अधिकारियों के संपर्क में है। छात्रों की बात को लगातार अधिकारियों तक पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने छात्रों से कहा कि किसी भी छात्र का अहित नहीं होने दिया जाएगा। उधर पूरे प्रकरण पर कुल सचिव एसके शर्मा ने कहा कि संस्थान की ओर से शासन में लगातार बात की जा रही है। छात्रवृत्ति न आने पर बताई जा रही तकनीक समस्या को भी दिखवाया जा रहा है। छात्रों की समस्या का जल्द समाधान किया जाएगा।