अखिल भारतीय पाल महासभा द्वारा विशाल होली मिलन समारोह तथा जवाबी फाग का हुआ आयोजन

0
63

उन्नाव।अखिल भारतीय पाल महासभा उन्नाव एवं पाल विकास शिक्षा एवं समाजोत्थान समिति के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय अध्यक्ष ब्रम्हप्रकाश पाल एडवोकेट, प्रदेश अध्यक्षा राजेश कुमारी पाल की उपस्थिति में आज काशीराम तिराहा निकट नई तहसील सदर उन्नाव में विशाल होली मिलन समारोह तथा जवाबी फाग का आयोजन किया गया। समारोह को संबोधित करते हुए ब्रम्हप्रकाश पाल ने राजमाता अहिल्याबाई होल्कर को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए समाज की राजनीतिक, सामाजिक इतिहास पर विस्तार से प्रकाश डाला तथा समाज को एकजुट होकर रहने के लिए प्रेरित किया इसी क्रम में प्रदेशअध्यक्षा राजेश कुमारी पाल ने राजनीतिक व सामाजिक संगठन में समाज की महिलाओं को लाने का आवाहन किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में त्रिवेणी प्रसाद पाल, संरक्षक राजाराम पाल, समिति के अध्यक्ष रामकिशोर पाल, सचिव रामसजीवन पाल, मनोज पाल, जिलाध्यक्ष रामनारायन पाल, मीडिया प्रभारी राघवेंद्र कुमार पाल एडवोकेट, देवेंद्र पाल, महामंत्री सन्तोष पाल, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष योगेन्द्र पाल, पुष्पेन्द्र पाल, धनीराम पाल सांसद प्रत्याशी राष्ट्र उदय पार्टी, प्रादेशिक महामंत्री रघुनन्दन पाल, लखनऊ मंडल अध्यक्ष पुत्तन लाल पाल, सर्वेश पाल, बड़े पाल, राजेन्द्र पाल, मुन्ना पाल, जैकी पाल, शैलेन्द्र पाल, बिन्दा प्रसाद पाल, रामरतन पाल, ओमप्रकाश पाल एडवोकेट, विनोद पाल एडवोकेट, रामप्रकाश पाल एडवोकेट, तारानाथ पाल एडवोकेट, अजय पाल एडवोकेट, कोषाध्यक्ष आर.डी.पाल, छेदीलाल पाल, कृपाशंकर पाल, जगदीश पाल, राजकिशोर पाल, पुष्पराज पाल, कमलेश पाल, रामखेलावन पाल, देवीरतन पाल, रामदास पाल, रामजीवन पाल तथा श्रीमती पिंकी राघवेन्द्र पाल आदि सम्पूर्ण जिले से बड़ी संख्या में पाल समाज के लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता त्रिवेणी प्रसाद पाल ने तथा संचालन सन्तोष पाल ने किया।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here