सरसौल/कानपुर, कमिश्नरेट के नर्वल थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम सेमरझाल मोड़ के पास मोटरसाइकिल व छोटाहाथी आपस में भिड़ने से हुआ भीषण एक्सीडेंट इस हादसे में सुरेश कुमार कुशवाह पुत्र शिव प्रसाद कुशवाहा उम्र करीब 48 वर्ष निवासी ग्राम कस्बा नर्वल अपने सगे भाई के परशुराम कुशवाहा के साथ रिश्तेदारी में जा रहे थे कि सेमरझाल मोड़ पर अचानक सामने से आ रही छोटा हाथी से टक्कर हो गई और मौके पर सुरेश कुशवाहा कि मौके पर मौत हो गई। तथा उनके सगे भाई परशुराम कुशवाहा को काफी चोटें आईं जिन्हें इलाज हेतु सीएचसी सरसौल भिजवाया गया , सीएससी अधीक्षक प्रणव द्वारा बताया गया कि घायल व्यक्ति की हालत गंभीर होने के कारण प्राथमिक उपचार करने के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया