फतेहपुर जनपद के बिंदकी नगर में संचालित चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल में मेधावी छात्र एवं छात्राओं का सम्मान एवं उत्साह वर्धन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में ,एसडीएम बिंदकी डॉक्टर अभिनीत कुमार,चेयरमैन राधा साहू के द्वारा माँ सरस्वती प्रतिमा के सामने दीप प्रज्ज्वलित करके शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश वर्मा ने विद्यालय के छात्रों,अभिभावको एवं शिक्षक गणों को संबोधित करते हुए प्रतिभाशाली एवं मेधावी छात्रों को बहुमुखी उन्नति की दिशा में बढ़ने की प्रेरणा दी एवं उनका उत्साह वर्धन किया इस अवसर पर आये हुए मुख्य अतिथियो द्वारा कक्षा प्राइमरी से कक्षा बारह तक के छात्रों को उनके उत्कृष्ट कार्यों एवं। शैक्षणिक प्रतिभा को देखते हुए पुरस्कृत किया गया| जिनमें कक्षा में प्रथम ,द्वितीय एवं तृतीय श्रेणी प्राप्त करने वाले छात्रों के नाम है कार्तिक शुक्ल पीजी,परिधी ओमर, एलकेजी,माधवन सोनी यूकेजी,आर्यांश मित्रा कक्षा 1,अग्रिम गुप्ता कक्षा 2,अनिका पटेल कक्षा 3 ,उन्नति सोनकर कक्षा 4 ,रेयान खान,वैभव प्रजापति,उजैफ खान , काव्या सिंह,आस्था,शिक्षा सिंह कक्षा 11 को प्रथम स्थान,अदिति सिंह,स्पर्श राज,अवनी सिंह,कनक गुप्ता,काव्या शुक्ला,नव्या गुप्ता,आनर्व सोनी,नैंशी देवी अथर्व,आदित्य ,प्रेरणा साहू ,हर्षित सिंह,तूबा खान आदि छात्रों ने स्थान पाकर विद्यालय का नाम रोशन किया वहीं विद्यालय में वर्ष भर 100 प्रतिशत उपस्थित अनुशासन एवं स्वच्छता पुरस्कार वितरित किए गए।बच्चों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदाताओ को मतदान करने के लिए प्रेरित किया।इस अवसर पर इस वर्ष निर्देशिका प्राची श्रीवास्तव वा प्रधानाचार्य नितिन तिवारी द्वारा ई न्यूज त्रैमासिक पत्रिका दे सीपीएस टाइम्स का भी विमोचन किया यह पत्रिका छात्र एवं छात्राओं की उपलब्धियां वा उनकी लेखनी को भी प्रदर्शित करती है इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक सुनील श्रीवास्तव रेखा श्रीवास्तव,संजय श्रीवास्तव,एवं निर्देशिका प्राची श्रीवास्तव,प्रधानाचार्य नितिन तिवारी व समस्त शिक्षक गण और छात्र व छात्राएं मौजूद रहे।
