संवाददाता घाटमपुर: सजेती थाना क्षेत्र के जरैलापुर गांव में डीजे बजाने को लेकर हुई कहासुनी के बाद दो पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले। दोनों पक्षों से लगभग एक दर्जन लोग घायल हो गए सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से घाटमपुर सीएचसी पहुंचाया है। जहां डाक्टर ने प्राथमिक उपचार कर गंभीर हालत में चार लोगों को कानपुर हैलट अस्पताल रेफर कर दिया है। पुलिस घटना की जांच कर रही है। गांव जरैलापुर निवासी मन्नीलाल ने शुक्रवार शाम सजेती थाने पहुंचकर पुलिस को लिखित तहरीर देकर बताया कि मेरा भाई रामबाबू घर पर गाना बजा रहा था, तभी गांव निवासी बालमुकुंद, नीरज, विनोद, हरपाल रोड से गुजर रहे थे,तभी बाल मुकुंद ने मेरे भाई से गाना बंद करने को कहा, इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई। जिससे विवाद बढ़ता गया। कहासुनी से नाराज होकर दोनों पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले दोनों पक्षों से लगभग एक दर्जन लोग घायल हो गए ग्रामीणों ने मारपीट की घटना की सूचना पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची सजेती पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से घाटमपुर सीएचसी पहुंचाया जहां डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर चार को गंभीर हालत में कानपुर के हैलट रेफर कर दिया जहां घायलों का उपचार जारी है। सजेती थाना इंस्पेक्टर ब्रजमोहन सिंह ने बताया कि मारपीट की जानकारी मिली थी सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच की जा रही है। विधिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।