संवाददाता घाटमपुर: बांदा मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान देर रात माफिया मुख्तार अंसारी की मौत होने के बाद यूपी में हाई अलर्ट जारी है। डीजीपी ने सभी अधिकारियों को क्षेत्र में सक्रिय रहने के साथ संवेदन शील इलाको में गश्त करने के सख्त निर्देश दिए थे। जिसके चलते घाटमपुर सर्किल में पुलिस प्रशासन सक्रिय रहा। जहां जुमे की नमाज के दौरान घाटमपुर नगर स्थित मस्जिद, पतारा मस्जिद, जहांगीराबाद मस्जिद, रमईपुर मस्जिद, लालपुर समेत सजेती बरीपाल निबिया खेड़ा आदि मस्जिदों के बाहर भारी संख्या में पुलिसबल तैनात रहा। शुक्रवार दोपहर घाटमपुर एसीपी रंजीत कुमार ने नगर स्थित कानपुर-सागर हाइवे, मूसानगर रोड, नगरपालिका रोड, डाकखाना गली में पैदल गश्त कर लोगों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया है। घाटमपुर एसीपी ने रंजीत कुमार ने लोगों से बातचीत की घाटमपुर एसीपी रंजीत कुमार ने बताया कि क्षेत्र में मस्जिदों के बाहर पुलिसबल तैनात रहा है। पैदल गश्त कर सुरक्षा का भरोसा दिलाया गया है। क्षेत्र में सकुशल अदा हुई नमाज
बांदा में माफिया मुख्तार अंसारी की मौत के बाद उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट जारी है। जिसके मद्देनजर क्षेत्र में स्थित घाटमपुर मस्जिद, पतारा मस्जिद, रमईपुर मस्जिद, पतारा मस्ज़िद, बरीपाल, सजेती, लहुरीमऊ, निबिया खेड़ा सहित अन्य मस्जिदों के बाहर पुलिसबल तैनात रहा। मस्जिदों में पहुंचे मुस्लिम समुदाय के लोगों ने पुलिस सुरक्षा के बीच जुमे की नमाज अदा की है।