फतेहपुर। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले से इंसानियत को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है। यहां शौच के लिए गई दलित किशोरी से दिनदहाड़े दरिंदों ने हैवानियत की सारी हदों को पार करते हुए सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दे डाला। इस घिनौने कृत्य से इलाके में सनसनी फैल गई। मामले की तहरीर के आधार पर स्थानीय पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। मामला बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार, कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली महिला ने पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि वह दलित बिरादरी की है। उसकी 16 वर्षीय बेटी मंगलवार की दोपहर करीब 3:00 बजे अपने घर के पीछे शौच के लिए गई थी। आरोप है कि वहां पहले से घात लगाए बैठे गांव के ही पड़ोसी धीरज के साथ उसके दो अज्ञात साथियों ने बुरी नियत से पास में ही एक अरहर के खेत मे किशोरी को घसीटकर ले गए। खेत में बारी-बारी से दरिंदों ने जबरन दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। इस दौरान लड़की के चिल्लाने की आवाज़ सुनकर मां के साथ दूसरी बेटी दौड़कर मौके पर पहुंची तो आरोपी भागने लगे। बताया जा रहा है कि मां और बेटियों ने ग्रामीणों की मदद से तीनों दरिदों को पकड़ लिया। वहीं आरोपियों की एक बाइक भी मौके से मिली है। इसके बाद पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। इस पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर थाने आ गई।
डीएसपी बिंदकी सुशील कुमार दुबे ने बताया कि आरोपियों पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। लड़की को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज कर हिरासत में लिए गए युवकों से पूछताछ की जा रही है।