इंडियन आइडल के विजेता वैभव गुप्ता के गीतों पर झूमेगा उन्नाव 29 मार्च शाम 6 बजे सिया कॉन्टिनेंटल उन्नाव में वैभव देगा अपनी प्रस्तुति

0
120

उन्नाव।उत्तरप्रदेश उद्योग व्यापार संगठन द्वारा आयोजित होली के रंग इंडियन आइडल विजेता वैभव गुप्ता के संग कार्यक्रम में अपनी आवाज का जादू बिखेरेगा। सीजन 14 का विजेता वैभव गुप्ता, होली गीतों पर झूमायेगा वैभव साथ में प्रसिद्ध संगीतकार ए आर रहमान के शागिर्द गायक अमित द्विवेदी व फेमस प्लेबैक सिंगर अंतरा भी कार्यक्रम में चार चाँद लगाएंगी। अध्यक्ष अमित मिश्रा ने बताया की वैभव के उन्नाव आने का इंतज़ार सबको बेसब्री से है। उसकी कला उन्नाव वालों को अपनी ओर आकर्षित करेंगी, महामंत्री विशाल गुप्ता ने बताया की कार्यक्रम में प्रवेश कार्ड के माध्यम से परिवार के साथ रखा गया है। प्रवक्ता मनीष सिंह सेंगर ने बताया की रंग ग़ुलाल के साथ होली उत्सव का आंनद लेने के लिए उन्नाव वासियों को परिवार के साथ उत्तरप्रदेश उद्योग व्यापार संगठन आमंत्रित कर रहा है। कोषाध्यक्ष अश्वनी गुप्ता ने बताया की हाईटेक स्टेज और म्यूजिकल थीम में वैभव उन्नाव वासियों के साथ ख़ुद आनंद लेंगे क्योकि वैभव का ननिहाल उन्नाव है तो उसको ख़ुद ख़ुशी है की वो अपने घर आँगन में अपनों के साथ होली खेलने उन्नाव आ रहा है। उपाध्यक्ष आशीष दीक्षित व अंशुमान यादव ने बताया की कार्यक्रम में फूलों की होली खेली जायेगी, परिवार के साथ आंनद लेने के लिए पास हमारे सहयोगी प्रतिष्ठानों पर उपलब्ध करवा दिए गए है। वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमबर राजपूत, मृतुन्जय जायसवाल, मनीष तिवारी ने बताया की कार्यक्रम में राधा कृष्ण की झांखी आकर्षण बढ़ाएगी।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here