संवाददाता घाटमपुर: साढ़ थाना क्षेत्र भीतरगांव कस्बा निवासी रामबाबू 58 बीते शुक्रवार को बाइक से कानपुर से वापस घर लौट रहे थे, जैसे ही साढ़ रमईपुर मार्ग पर पहुंचे तभी अज्ञात वाहन से बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में वह गंभीर घायल हो गए थे। जिन्हे गंभीर हालत में कानपुर के हैलट अस्पताल रेफर किया गया। जहां डॉक्टरों ने उपचार करने के बाद घर भेज दिया था। शाम को अचानक घर में अधेड़ की हालत बिगड़ी तो परिजन आनन फानन एंबुलेंस से अधेड़ को भीतरगांव सीएचसी पहुंचे जहां डाक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिजनो ने घटना की सूचना साढ़ पुलिस को दी। सूचना पर मौके पर पहुंची साढ़ पुलिस ने परिजनो से घटना की जानकारी जुटाने के साथ अधेड़ के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी है। साढ़ थाना प्रभारी सुधीर कुमार ने बताया कि अधेड़ के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पी एम रिपोर्ट के आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।