संवाददाता घाटमपुर : सजेती थाना क्षेत्र के मदुरी गांव के मजरा बेरिया निवासी विमल यादव पुत्र रामस्वरूप 40 मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता था। मंगलवार दोपहर में युवक ने गांव के किनारे स्थित मंदिर के पास पेड़ में चादर के सहारे गूलर के पेड़ से फांसी लगाकर अपनी जान गंवा दी ग्रामीणों ने युवक के शव को पेड़ पर फांसी के फंदे पर लटकता देख घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते मौके पर पहुंची सजेती पुलिस ने घटना की जानकारी जुटाने के साथ फोरेंसिक टीम को बुलाकर घटनास्थल पर जांच कर सजेती पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दो दिन पहले मृतक विमल यादव की पत्नी निशा से घरेलू विवाद हुआ था जिसको लेकर पत्नी अपने मायके हमीरपुर के कुरारा थाना के सुरौली गांव चली गई थी जिससे क्षुब्ध होकर विमल ने फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया मृतक के तीन बच्चे बिटिया अंशी,10 बेटा ऋषि 7 बेटा अभिषेक है।
हल्का इंचार्ज यतेंद्र पाल सिंह ने बताया कि दो दिन पहले मृतक विमल का आपसी विवाद हुआ था जिससे पत्नी निशा मायके चली गई थी हालांकि शव को पी एम के लिए भेजा गया है। आगे घटना की जांच कर विधिक कार्यवाही की जायगी।