अहमदाबाद रेलवे स्टेशन से चलने वाली कुछ ट्रेनों के टर्मिनल स्टेशन में परिवर्तन

0
62

प्रमुख संवाददाता सत्यप्रकाश दुबे।अहमदाबाद स्टेशन का कायाकल्‍प किया जा रहा है और इसे विश्वस्तरीय स्टेशन के रूप में पुनर्विकसित किया जाएगा। जिसके कारण अहमदाबाद रेलवे स्टेशन से प्रारंभ होने / प्रस्थान करने वाली कुछ ट्रेनों के टर्मिनल को गांधीनगर केपिटल या साबरमती में स्थानांतरित किया जा रहा है। टर्मिनलों में यह परिवर्तन परिचालन में फ्लेक्सिबिलिटी प्रदान करेगा, अहमदाबाद स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ कम करेगा, यात्री सेवाओं को बढ़ाने और उन्नत करने में मदद करेगा और अहमदाबाद शहर क्षेत्र में बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के तेजी से निष्पादन को सक्षम बनायेगा।

छह जोड़ी ट्रेनों के टर्मिनल को साबरमती में स्थानांतरित किया गया है जबकि तीन जोड़ी ट्रेनों के टर्मिनल को गांधीनगर केपिटल में स्थानांतरित किया गया है। तदनुसार, इन ट्रेनों के समय में भी संशोधन किया जाएगा। प्रभावित ट्रेनों और संशोधित समय का विवरण इस प्रकार है:

*अहमदाबाद से साबरमती स्थानांतरित की गई ट्रेनें*

1. ट्रेन संख्या 12957 अहमदाबाद-नई दिल्ली स्वर्ण जयंती राजधानी एक्सप्रेस का टर्मिनल 07 अप्रैल, 2024 से साबरमती स्‍थानांतरित किया जाएगा और यह ट्रेन साबरमती स्टेशन से 19.05 बजे प्रस्थान करेगी।

इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 12958 नई दिल्ली-अहमदाबाद स्वर्ण जयंती राजधानी एक्सप्रेस 06 अप्रैल, 2024 से साबरमती में टर्मिनेट होगी तथा यह साबरमती स्टेशन 08.05 बजे पहुंचेगी।

2. ट्रेन संख्या 19401 अहमदाबाद-लखनऊ साप्ताहिक एक्सप्रेस का टर्मिनल 01 अप्रैल, 2024 से साबरमती स्‍थानांतरित किया जाएगा और यह ट्रेन साबरमती स्टेशन से 10.05 बजे प्रस्थान करेगी।

इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 19402 लखनऊ-अहमदाबाद साप्ताहिक एक्सप्रेस 02 अप्रैल, 2024 से साबरमती में टर्मिनेट होगी तथा 23.20 बजे साबरमती स्टेशन पहुंचेगी।

3. ट्रेन संख्या 19407 अहमदाबाद-वाराणसी साप्ताहिक एक्सप्रेस का टर्मिनल 28 मार्च, 2024 से साबरमती स्‍थानांतरित किया जाएगा और यह ट्रेन साबरमती स्टेशन से 22.00 बजे प्रस्थान करेगी।

इसी तरह, ट्रेन संख्या 19408 वाराणसी-अहमदाबाद साप्ताहिक एक्सप्रेस 30 मार्च, 2024 से साबरमती पर टर्मिनेट होगी और यह ट्रेन 21.30 बजे साबरमती स्टेशन पहुंचेगी।

4. ट्रेन संख्या 19409 अहमदाबाद-गोरखपुर द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस का टर्मिनल 28 मार्च, 2024 से साबरमती स्‍थानांतरित किया जाएगा और यह ट्रेन साबरमती स्टेशन से 10.05 बजे प्रस्थान करेगी।

इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 19410 गोरखपुर-अहमदाबाद द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस 30 मार्च, 2024 से साबरमती पर टर्मिनेट होगी और यह ट्रेन 10.00 बजे साबरमती स्टेशन पहुंचेगी।

5. ट्रेन संख्या 20939 अहमदाबाद-सुल्तानपुर साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस का टर्मिनल 26 मार्च, 2024 से साबरमती स्‍थानांतरित किया गया है और यह ट्रेन 08.20 बजे साबरमती स्टेशन से प्रस्थान करेगी।

इसी तरह, ट्रेन संख्‍या 20940 सुल्तानपुर-अहमदाबाद साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस 27 मार्च, 2024 से साबरमती में टर्मिनेट होगी और यह ट्रेन 21.30 बजे साबरमती स्टेशन पहुंचेगी।

6. ट्रेन संख्‍या 19415 अहमदाबाद-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा साप्ताहिक एक्सप्रेस का टर्मिनल 31 मार्च, 2024 से साबरमती स्‍थानांतरित किया जाएगा और यह ट्रेन साबरमती स्टेशन से 20.45 बजे प्रस्थान करेगी।

इसी तरह, ट्रेन संख्‍या 19416 श्री माता वैष्णो देवी कटरा-अहमदाबाद साप्ताहिक एक्सप्रेस 02 अप्रैल, 2024 से साबरमती में टर्मिनेट होगी और 21.30 बजे साबरमती स्टेशन पहुंचेगी।

*अहमदाबाद से गांधीनगर केपिटल स्थानांतरित की गई ट्रेनें*

1. ट्रेन संख्‍या 22957 अहमदाबाद-वेरावल सुपरफास्ट एक्सप्रेस का टर्मिनल 02 अप्रैल, 2024 से गांधीनगर केपिटल स्‍थानांतरित किया जाएगा और यह ट्रेन गांधीनगर केपिटल स्टेशन से 21.55 बजे प्रस्थान करेगी। इस ट्रेन का चांदलोडिया स्टेशन (B) पर अतिरिक्त ठहराव प्रदान किया गया है और इस ट्रेन का आगमन/प्रस्थान समय 22.18/22.20 बजे होगा।

इसी तरह, ट्रेन संख्‍या 22958 वेरावल-अहमदाबाद सुपरफास्ट एक्सप्रेस 01 अप्रैल, 2024 से गांधीनगर केपिटल पर टर्मिनेट होगी और 05.55 बजे गांधीनगर केपिटल स्टेशन पहुंचेगी। इस ट्रेन का चांदलोडिया स्टेशन (B) पर अतिरिक्त ठहराव होगा और इस ट्रेन का आगमन/प्रस्थान समय 05.10/05.12 बजे होगा।

2. ट्रेन संख्‍या 19223 अहमदाबाद – जम्मू तवी एक्सप्रेस का टर्मिनल 02 अप्रैल, 2024 से गांधीनगर कैपिटल स्‍थानांतरित किया जाएगा और यह ट्रेन गांधीनगर केपिटल स्टेशन से 11.20 बजे प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन साबरमती स्‍टेशन पर नहीं जाएगी।

इसी तरह, ट्रेन संख्‍या 19224 जम्मू तवी-अहमदाबाद एक्सप्रेस 01 अप्रैल, 2024 से गांधीनगर केपिटल पर टर्मिनेट होगी और 13.30 बजे गांधीनगर केपिटल स्टेशन पहुंचेगी। यह ट्रेन साबरमती स्‍टेशन पर नहीं जाएगी।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here