फतेहपुर में ट्रैक्टर से कुचलकर तीन मजदूरों की मौत, जंगल मे चल रही थी शराब-मीट पार्टी,गिरफ्तारी को लेकर सड़क पर शवों को रख काटा हंगामा, आरोपियों पर रिपोर्ट दर्ज

0
126

प्रमुख संवाददाता अजहर उद्दीन फतेहपुर। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में होलिका दहन की रात तीन मजदूरों की शराब और मीट पार्टी के दौरान ट्रैक्टर से कुचलकर मौत के सनसनीखेज मामले में मंगलवार को मृतकों के परिवार के साथ ग्रामीणों के सड़क पर जमकर हंगामा किया। सूचना पर मौके पर डीएसपी और एसडीएम बिंदकी भी पहुंचे। पुलिस ने इस मामले में पीड़ितों तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में दबिश शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक, चांदपुर थाना क्षेत्र के रूरा मजरे मकरंदपुर गांव निवासिनी सुनीता पत्नी कल्लू और दपसौरा की रहने वाली मृतक मइयादीन की पत्नी मेधिया ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि थाना क्षेत्र के चतनपुर गांव के रहने वाले दनकू व सौरभ लकड़ी के ठेकेदार हैं। करीब तीन महीने से दपसौरा के जंगल में ठेकेदार लकड़ी कटाई का काम करवा रहें हैं। बताया कि विगत 24 मार्च को होलिका दहन की रात उपरोक्त ठेकेदार कल्लू, मनोज और मइयादीन निवासी रूरा को दपसौरा लकड़ी काटने के लिए बुलाकर ले गए थे। आरोप है कि मजदूरों के वहां पहुंचने के बाद पहले से मौजूद चुन्नू परिहार, राम बहादुर सिंह व धीरज सिंह निवासीगण दपसौरा के साथ कुछ अज्ञात लोगों ने मनोज कल्लू और मइयादीन की हत्या कर दी। इस पर पोस्टमार्टम हाउस से शवों गांव पहुंचने के बाद पीड़ित परिजनों के साथ आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर बीच सड़क में शवों को रखकर जमकर हंगामा करते हुए यातायात बाधित कर दिया। जाम की सूचना पर स्थानीय थाना पुलिस के साथ सीओ बिंदकी और एसडीएम आनन-फानन मौके पर पहुंचकर आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया तब कहीं जाकर ग्रामीण माने।

थानाध्यक्ष बच्चे लाल प्रसाद ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्दी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

देखे वीडियो।

 


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here