फतेहपुर में धू-धूकर जिंदा जला लाइनमैन, पोल में चढ़कर कर रहा था लाइन शिफ्टिंग का काम

0
134

फतेहपुर। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां शनिवार की शाम बिजली के खंभे में चढ़कर काम कर रहा लाइनमैन करंट की चपेट में आ गया। हद से भी जिंदा जलकर युवक की मौत हो गई। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। सोने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।जानकारी के अनुसार, सदर कोतवाली क्षेत्र के पहाड़ीपुर गांव निवासी विनोद उर्फ धुन्नी बिजली विभाग के ठेकेदार वकार खान नामक व्यक्ति के अंडर में लाइनमैन का काम करता था। परिजनों का आरोप है कि शाम करीब 5:00 बजे शहर के शांति नगर पावर हाउस से संचालित सदर कोतवाली के शहर स्थित ज्वालागंज में पुलिस चौकी के पास लगे खम्भे में ठेकेदार ने शडडाउन लिए ही बिजली के पोल में केवल शिफ्टिंग के लिए चढ़ा दिया। इस दौरान विनोद खंभे पर चढ़कर जैसे ही तार के संपर्क में आया तो उसमें संचालित करंट की से बुरी तरह झुलस कर जिंदा जल गया। इस हादसे में मौके पर ही विनोद की दर्दनाक मौत हो गई। यह देख आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। उधर सूचना पर मौके पर पहुंचे परिजनों में शव देख कोहराम मच गया। परिजनों ने ठेकेदार और विद्युत विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मुआवजे की मांग की है। वहीं मृतक की पत्नी रूपरानी ने ठेकेदार के खिलाफ कोतवली में शिकायती पत्र देते हुए कार्रवाई की मांग की है। मृतक अपने पीछे पत्नी और पांच बच्चों को छोड़ गया है। जिनकी रोजी-रोटी का संकट मंडरा रहा है। ऐसी विषम परिस्थितियों को लेकर परिजनों ने मुआवजे की मांग की है।

थाना प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र सिंह ने बताया कि मृतक की पत्नी की तहरीर पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here