संवाददाता हिमांशु मिश्रा महाराजपुर/कानपुर , महाराजपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत एलेन हाउस स्कूल रूमा में पेरेंट्स ओरियंटेशन और ग्रेजुएशन सेरेमनी कार्यक्रम में कक्षा तीन से लेकर 8 तक के छात्रों ने प्रतिभाग किया कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रीमती कीर्ति चौधरी वैभव गुप्ता( इंडियन आईडल सीजन 14 के विजेता )तथा डॉक्टर अमित कुमार निरंजन (पदम श्री नामांकित और यूपी गौरव सम्मान विजेता) ने दीप प्रज्वलित करके किया उसके उपरांत पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाने हेतु एक संदेश पौधे को पानी देकर किया गया सरस्वती वंदना के रूप में एक मनोहर शास्त्री नृत्य प्रस्तुत किया गया विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रीमती कीर्ति चौधरी ने अपने संबोधन के दौरान आगामी सत्र की योजनाओं के बारे में विस्तृत रूप से बताया जिससे आए हुए अभिभावक गण ने उत्साह जनक प्रक्रिया दी एक लघु नाटिका का मंचन भी किया गया जिससे अभिभावकों को यह समझने की कोशिश की गई कि बच्चों को उनकी इच्छा अनुसार कैरियर चुनने की स्वतंत्रता दी जाए कक्षा 5 के छात्रों को प्राइमरी से जूनियर प्राइमरी में जाने के लिए अलंकृत किया कक्षा 8 के छात्रों को जूनियर प्राइमरी से माध्यमिक स्तर पर जाने के लिए उन्हें भी अलंकृत किया गया संपूर्ण कार्यक्रम का संचालक विद्यालय के बच्चों द्वारा किया गया वोट आफ थैंक्स कक्षा 5 की छात्रा फतीमा करीम ने दिया कक्षा 8 की छात्रा जैनब फातिमा तथा कक्षा चार की छात्रा सांवी गुप्ता ने आए हुए गणमान्य अतिथियों को प्रतीक चिन्ह भेंट किये कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण (वैभव गुप्ता इंडियन आईडल सीजन 14 के विजेता )की प्रस्तुति रही जिसमें उन्होंने अपनी गायिकी से उनके द्वारा ऐसा समां बांधा है कि सभी देखने वालों का मन मोह लिया डॉक्टर अमित कुमार निरंजन (पद्मश्री नामांकित और अप गौरव का सम्मान विजेता) ने प्रेरणात्मक संबोधन दिया कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से हुआ इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती कीर्ति चौधरी प्रधानाध्यापिका श्रीमती अंजू गुप्ता वैभव गुप्ता( इंडियन आईडल सीजन 14 के विजेता )तथा डॉक्टर अमित कुमार निरंजन (पद्मश्री नामांकित और अप गौरव सम्मान विजेता )उपस्थित रहे