उन्नाव ब्यूरो। राष्ट्रीय सैनिक छात्र सेवा परिषद अध्यक्ष द्वारा बच्चों संग मनाई जाएगी होली। उन्होंने गरीब बस्तियों में रहने वाले बच्चों को एकत्रित किया और उन्हें होली के रंग,पिचकारी व अन्य सामग्री भी वितरित किया। बच्चे होली के रंग और पिचकारियां पाकर खुश हुए तो उनके अभिभावकों के चेहरे पर भी खुशी साफ झलक रही थी। संस्था अध्यक्ष अंकित शुक्ला ने बताया अब इन गरीब परिवारों के बच्चे भी होली का पर्व धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मना सकेंगे वे अपने साथ होली पर्व मनाने के लिए आवश्यक सामग्री साथ लेकर गए। तत्पश्चात गरीब बच्चों को बुलाकर बच्चों को न केवल रंग गुलाल के साथ साथ पिचकारी भी वितरित किया गया। बल्कि उन्हें नमकीन व मिठाई के डिब्बे भी दिए। ताकि गरीब परिवारों के बच्चे भी होली के पर्व का भरपूर आनंद लेते हुऐ होली के रंगों में सराबोर हो सकें।
संस्था अध्यक्ष अंकित शुक्ला ने कहा कि यह त्योहार आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण उत्साह पूर्वक मनाना दूर की बात साबित होता है उन्हें अगर हम खुशियां दे पाए तो मन प्रसन्नता से भर जाता है।
अध्यक्ष अंकित शुक्ला ने बताया ऐसे परिवार के साथ हम हर समय सहयोग के लिए कधें से कधां मिलकर खडे रहते और पैसे व रोजगार भी देते है।
इस दौरान संरक्षक ए के दीक्षित महासचिव भवानी शुक्ला, शिवम, पवन, सत्यम, राहुल, अनिल, रामनरेश वर्मा, कमल नारायण मिश्रा संतोष आदि लोग शामिल रहे। संस्था के सभी सदस्य 26 मार्च को ग्राम मनिकापुर में जाकर होली पर्व मनाएंगे।