संवाददाता घाटमपुर कानपुर। थाना क्षेत्र के जलाला गांव निवासी आनंद सिंह उर्फ राजा रेउना थाना के श्री नगर स्थित देशी शराब ठेके कार्यरत सेल्स मैन रोजाना ठेके से घर आता जाता था। गुरुवार रात सेल्समैन देशी शराब ठेका बंद करने के बाद बाइक से घर वापस लौट रहा था, तभी गांव किनारे अज्ञात बदमाश ने सेल्समैन के सिर और सीने में गोली मारकर बदमाश बाइक लेकर मौके से भाग निकले। सुबह ग्रामीणों ने सेल्स मैन का शव खेत में पड़ा देखा तो घटना की सूचना पुलिस और परिजनो को दी। सूचना मिलते मौके पर पहुंचे परिजनो का रो रोकर बुरा हाल है। परिजनो ने कैंटीन संचालक पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने फोरेंसिक टीम को बुलाकर घटना स्थल से साक्ष्य जुटाए है। पुलिस घटना की जांच पड़ताल कर रही है। घाटमपुर इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि सेल्समैन के शव को पी एम के लिए भेजा गया हैं। घटना की जांच पड़ताल की जा रही है।

मृतक सेल्समैन की शादी लगभग पांच वर्ष पहले बिधनू थाना क्षेत्र के जामू गांव निवासी रेखा के साथ हुई थी। घटना के बाद से पत्नी रेखा समेत परिजनो को रो रोकर बुरा हाल है। पत्नी रेखा ने बताया कि उसकी रात में दस बजे पति से बात हुई थी। जिसपर पति ने थोड़ी देर में घर आने की बात कही थी। लेकिन वह सुबह तक नही आए देर रात में कई बार उसने कई बार फोन किया पर फोन रिसीव नहीं हुआ।