भारतीय स्टेट बैंक ने मनाया दिव्यांग बच्चो के साथ रंगोत्सव

0
51

हरिशंकर शर्मा
कानपुर। पहल विकलांग पुनर्वास केंद्र, बाल निकुंज स्वरूप नगर में भारतीय स्टेट बैंक,मोतीझील द्वारा मानसिक मंदित दिव्यांग बच्चो साथ होली उत्सव आयोजित किया गया। उत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में सहायक महाप्रबंधक के एच गुप्ता एवम शाखा प्रबंधक यस आनंद उपस्थित हुए। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि इन बच्चो के साथ होली उत्सव में सहभागी होकर मुझे भगवान की पूजा जैसा आनंद की अनुभूति हो रही है।
भारतीय स्टेट बैंक सामाजिक सेवा में सदैव अग्रणी रहा है। हम संस्था के सहयोग के लिए सदैव तत्पर है।
राज्यस्तरीय पुरस्कार से सम्मानित समिति की सचिव श्रीमती शैली शर्मा ने अतिथियों का स्वागत व आभार व्यक्त किया एवम संस्था की कार्यप्रणाली के बारे में विस्तार से बताया।सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती अनिता श्रीवास्तव ने भी बच्चो को गुलाल लगा कर एवम गुझिया खिला कर होली मनाई तथा शुभकामनाएं प्रेषित की। होली उत्सव का संयोजन व संचालन राजेन्द्र अवस्थी ने किया। होली उत्सव में प्रमुख रूप से श्रीमती वंदना, अनीता,गीता, सुमन, रश्मि गुप्ता, धीरेंद्र, दिव्या ,करिश्मा, सतेंद्र,अवनीश,विशाल आदि उपस्थित रहे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here