बिजली विभाग ने की अपील बिजली-खंभे के पास या बिजली लाइनों के नीचे होलिका दहन न करें

0
70

उन्नाव।उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के सभी बिजली उपभोक्ताओं तथा आम नागरिकों से सुरक्षित राष्ट्रीय पर्व होलिका दहन मनाने को अपील की है बिजली के खंभे, ट्रांसफार्मर या फिर बिजली की ऐसी लाइनें, जिसमें विद्युत प्रवाहित होती है, उनके नीचे होलिका दहन न करें। लाइनों के नीचे होलिका दहन से दुर्घटना की संभावना सदैव बनी रहती है।सभी ग्रामीण एवं शहरी उपभोक्ताओं से अपील की है कि होलिका का आयोजन और होलिका दहन बिजली लाइनों से कुछ हटकर अन्य स्थान पर ही करें। आग की लपटों से एल्यूमिनियम तारों एवं बिजली केबल के गलने, जलने और टूटने की संभावना सदैव रहती है। इनके टूटने या गिरने से कोई भी बड़ी अप्रत्याशित घटना घट सकती है। यूपीपीसीएल मीडिया सभी बिजली उपभोक्ताओं एवं नागरिक बंधुओं से करता है कि होलिका दहन बिजली की चालू लाइनों, उपकरणों से दूर करें और रंग पानी वाला बिजली के तारों के संपर्क में न आने दें इससे करंट लगने का खतरा बना रहता है और प्रसन्नता से पर्व होली मनायें।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here