उन्नाव।विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान की बांगरमऊ तहसील स्तरीय समस्त ब्लॉकों की अंतर विभागीय बैठक का आयोजन उप जिलाधिकारी (न्यायिक) रामदेव निषाद की अध्यक्षता में तहसील के सभागार में हुआ।
बैठक को संबोधित करते हुए उप जिलाधिकारी (न्यायिक) रामदेव निषाद ने कहा कि आगामी 01अप्रैल से 30 अप्रैल तक चलाए जाने वाले विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान में सभी संबंधित विभाग अपना अपना पूरा सहयोग दें। सारे विभागों के सहयोग से ही इस अभियान को कामयाब बनाया जा सकता है। इस कार्य में कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिस विभाग का जो दायित्व है वह अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी ईमानदारी के साथ करें। यूनिसेफ की बीएमसी संजू झा ने तहसील के तीनों ब्लाकों की प्रगति रिपोर्ट पेश की। उन्होंने सभी विभागों से सहयोग किये जाने की अपील करते हुए कहा कि विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान 1 अप्रैल से 30 अप्रैल तक तथा दस्तक अभियान 10 अप्रैल से 30 अप्रैल तक संचालित होगा। इसके साथ ही नियमित टीकाकरण अभियान के अंतर्गत छोटे बच्चों के इनकार करने वाले परिवारों को जागरुक कर टीकाकरण कराए जाने पर भी विस्तार से चर्चा की गई। मच्छरों से फैलने वाली बीमारियों के बारे में भी विस्तार से बताया गया। तथा मच्छरों से बचाव के उपाय भी बताए गए। इस मौके पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गंजमुरादाबाद के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ मंजेश पटेल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बांगरमऊ के चिकित्साधिकारी डॉ अशोक कुमार वर्मा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहपुर 84 के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ नारेंद्र सिंह, गंजमुरादाबाद के पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ राहुल सचान, सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी कर्मचारियों के साथ ही स्थानीय निकाय के कर्मचारी भी उपस्थित रहे।