भाजपा की “बी टीम” है बसपा! सपा उम्मीदवार घोषणा के बाद मैदान में आएगा प्रत्याशी,पांचवें चरण में 20 मई को होगा मतदान

0
95

फतेहपुर। देश में गत शनिवार को निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। इसके साथ ही देश में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। 2019 की तरह इस बार भी सात चरणों में मतदान कार्यों को संपन्न कराया जाएगा। चुनाव को लेकर सत्तारूढ़ एनडीए और इंडिया गठबंधन अपने-अपने प्रत्याशियों को चुनावी मैदान में उतार रही है। हालांकि प्रदेश में अब तक प्रत्याशियों की जारी सूची में बीजेपी ने 51 लोकसभा सीट में अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा करते हुए नंबर वन पर है।

फतेहपुर लोकसभा सीट की बात की जाए तो यहां पर पांचवें चरण में 20 मई को मतदान होंगे। इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी ने पहली सूची में ही अपने प्रत्याशी की घोषणा कर चुकी है। जबकि ज्यादातर हुए विगत चुनावों में बसपा सबसे पहले अपने उम्मीदवारों की सूची जारी करती थी, लेकिन इस बार बसपा फतेहपुर लोकसभा सीट से अब तक अपने पत्ते नहीं खोले हैं। वहीं चुनावों की तारीखों के ऐलान के बाद सपा भी अपने उम्मीदवार का चयन नहीं कर सकी।

खासकर इस लोकसभा सीट पर बसपा की ओर से अब तक प्रत्याशी की घोषणा न किए जाने और किसी दल से अलाइंस न करने से लोगों में चर्चा है कि अधिकतर चुनावों में सबसे पहले प्रत्याशियों की घोषणा करने वाली बहुजन समाज पार्टी इस बार समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार की चुनावी मैदान में उतरने का इंतजार कर रही है। राजनीतिक जानकारों का कहना है कि जैसे ही सपा के उम्मीदवार की घोषणा होगी उसके तुरंत बाद सपा उम्मीदवार के जातीय आधार पर बसपा अपने उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर देगी। इस कार्य शैली से लोगों में चर्चा है कि बहुजन समाज पार्टी भाजपा की “बी टीम” है।

फतेहपुर लोकसभा सीट से 2019 के चुनाव में भाजपा की निरंजन ज्‍योति ने 566040 वोट पाकर जीत दर्ज की थी। इस चुनाव में सपा-बसपा का गठबंधन था। बसपा के सिंबल पर सुखदेव वर्मा मैदान में थे। वह 367835 वोट पाकर दूसरे नंबर थे। वहीं 2014 में भी इस लोकसभा सीट से बीजेपी की साध्वी निरंजन ज्योति को 485994 मत मिले थे। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी बसपा के अफजल सिद्दीकी को 187206 वोटों से पराजित किया था। वर्ष 2014 के चुनाव में कुल 58.58 प्रतिशत वोट पड़े थे।
इस बार भी बीएसपी को रनर का ही दर्जा मिला था।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here