फतेहपुर। उत्तर प्रदेश के फ़तेहपुर ज़िले में घर से गुरुवार की देर शाम खेत गए बाइक सवार किसान की बदमाशों ने ईंट से सिर कूंच कर हत्या कर दी।इसके बाद बदमाश युवक की बाइक को भी लेकर मौके से फरार हो गए। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पर मौके पर एएसपी और फील्ड यूनिट की टीम ने पहुंचकर घटना स्थल का मुआयना किया है।
जानकारी के अनुसार, बकेवर थाना क्षेत्र के गंगरावल गांव निवासी श्रीचंद (50) गुरुवार की शाम करीब सात बजे घर से बाइक पर सवार होकर अपने खेतों की तरफ निकले थे। जब देर रात तक श्रीचंद घर वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की। इस दौरान रात करीब 12 बजे जब परिजन खेतों के पास पहुंचे तो श्रीचंद रक्तरंजित बेहोशी की हालत में पड़ा मिला। वहीं पास में ही खून से लतफत ईट भी पड़ी थी। यह देख घबराए परिजन आनन-फानन श्रीचंद को कानपुर हैलट ले गए। यहां शुक्रवार की तड़के करीब चार बजे इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
एडिशनल एसपी विजय शंकर मिश्र ने बताया कि देर रात एक युवक अपने गेहूं के खेत के पास घायल अवस्था में पड़ा मिला था। जिसको परिजन इलाज के लिए कानपुर ले गए थे, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। कानपुर में ही शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। मामले में सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गहराई से छानबीन की जा रही है। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।