उन्नाव।फतेहपुर चौरासी थाना परिसर में होली त्यौहार एवं रमजान को देखते हुए आज शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया।बैठक में आए हुए नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र के संभ्रांत लोगों एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों से पुलिस ने लोकसभा चुनावों को लेकर चुनाव आचार संहिता को लेकर उसका पालन करने के लिए कहा।फतेहपुर चौरासी थाना परिसर में पीस कमेटी की बैठक थाना अध्यक्ष राजेश्वर त्रिपाठी की अध्यक्षता में संपन्न हुई । बैठक में नगर पंचायत के सभासद और जनप्रतिनिधि, नगर अध्यक्ष सहित क्षेत्र के कई प्रधान मौजूद थे ।बैठक को संबोधित करते हुए थानाध्यक्ष ने कहा कि होली का पर्व आपसी भाईचारा और मेल मिलन का त्योहार है। इस त्यौहार में लोग अपनी वर्ष भर की कटुता भुलाकर एक दूसरे से आपस में गले मिलकर आपसी भाईचारा कायम करते हैं ।इस त्यौहार को सभी वर्गों के लोग मनाते हैं। उन्होंने कहा इसके बावजूद समाज के कुछ शरारती तथा खुराफातीतत्व मेल मिलन के इस त्यौहार में खलल डालने के लिए नशीली वस्तुओं का सेवन कर माहौल खराब करने का प्रयास करते हैं ।ऐसे तत्वों से बचकर रहकर उन्हें चिन्हित कर पुलिस को तत्काल रूप से सूचना देने में आप लोग सहयोग करें ।ताकि वह त्यौहार के माहौल को खराब न कर सके और पुलिस समय से उनके खिलाफ कार्यवाही कर समाज में शांति व्यवस्था कायम रख सके ।बैठक में यूनिसेफ डी एम सी संजू झा ,नायब तहसीलदार
नगर पंचायत के अध्यक्ष मिथिलेश जयसवाल, पूर्व चेयर मैन साबिर अली, पूर्व चेयर मैन ऊगू अनुज दीक्षित ,पूर्व जिला पंचायत सदस्य अतुल मिश्रा रघुनाथ शास्त्री और प्रधान पवन पाल , अवधेश, रणधीर सिंह,राम नारायण सहित कई प्रधान
और क्षेत्र के संभ्रांत लोग मौजूद रहे।बैठक में थाना पुलिस के भी उप निरीक्षक और अन्य स्टाफ के लोग मौजूद थे।