प्राइवेट चालक द्वारा अधिवक्ता से मारपीट करने वाले के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही किए जाने की मांग बार एसोसिएशन ने की

0
136

उन्नाव।जनपद की बांगरमऊ तहसील बार एसोसिएशन के सदस्यों ने आज तहसीलदार साक्षी राय को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के जरिए तहसील हसनगंज के एक प्राइवेट वाहन चालक द्वारा अधिवक्ता से मार-पीट करने की रिपोर्ट दर्ज कर चालक के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की मांग उठाई गई।
अधिवक्ताओं द्वारा जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन में कहा गया है कि हसनगंज तहसील में नायब तहसीलदार के निजी वाहन चालक ने अधिवक्ता सुधीर सिंह के साथ मारपीट की और उल्टे नायब तहसीलदार अजगैन पूर्णिमा तिवारी द्वारा अधिवक्ता के खिलाफ फर्जी रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई। इससे बार एसोसिएशन की गरिमा को ठेस पहुंची है। ज्ञापन में मांग उठाई गई है कि चूंकि अधिवक्ता भी अदालत का अधिकारी होता है। इसलिए अधिवक्ता के खिलाफ दर्ज फर्जी रिपोर्ट को समाप्त करते हुए प्राइवेट चालक के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाए।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here