घटना से आहत किशोरी ने कर ली खुदकुशी ,7 के खिलाफ मामला दर्ज

0
125

उन्नाव।युवक-युवती को खेत में संदिग्ध परिस्थितियों में देख लोगों ने पहले तो दोनों को जमकर पीटा। इसके बाद उसका वीडियो भी बना लिया।

वीडियो बनाने से और मारपीट से आहत युवती ने घर में फंदा लगाकर जान दे दी। मृतका के पिता ने युवक पर दुष्कर्म और एससीएसटी एक्ट की रिपोर्ट लिखाई है। वहीं मारपीट और वीडियो बनाने के पूरे मामले में 7 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस ने सभी आरोपियों को रात में ही गिरफ्तार कर लिया है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
जनपद के फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र के गांव रूपपुर चंदेला में 19 साल की युवती सोमवार शाम करीब पांच बजे खेत गई थी। वह गांव के ही रोहित निषाद से मिली कुछ ही देर में दोनों आपत्तिजनक हालत में देखे गए।
तभी उधर से लकड़ी काट कर आ रहे पड़ोस में रहने वाले छोटू, मोहनलाल, विजय, रामविलास, विनोद और रजत भी मौके पर पहुंच गए। पहले सभी लोगों ने युवक और युवती का वीडियो बनाया फिर जमकर मारा।घटना के दौरान युवती माफ़ी मांगने लगी लेकिन लोगों ने युवक और युवती का वीडियो बनाया। इसके बाद दोनों को जमकर पीटा। वही मौका पाकर प्रेमी युवक भाग निकला। इससे आहत युवती घर आई और फंदे से लटक कर जान दे दी। घटना की सूचना मृतका के पिता ने पुलिस को दी। थानाध्यक्ष फोर्स के साथ पहुंचे और जांच की। पुलिस ने रात में ही दबिश देकर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।थानाध्यक्ष राजेश्वर त्रिपाठी ने बताया कि युवक और युवती के साथ मारपीट और युवती के आत्माहत्या करने में 6 लोगों के खिलाफ और युवती से दुष्कर्म करने में एक युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। सभी आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं। मामले की जांच कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here