कानपुर। सरसौल विकाश खंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत बड़ागांव में एक महिला पार्वती ने प्रधान पति समेत उसके परिजनों पर विकास कार्यों में भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया था और सीडीओ से शिकायत कि थी वही अधिकारीयो कि जांच के उपरांत विकास कार्य मिलन केंद्र की रगाई पुताई, होली का निर्माण, सीसी रोड, हैंडपंप मरम्मत, नाली निर्माण, पानी की टंकी निर्माण, समेत उपरोक्त कार्यों के स्थलीय निरीक्षण के दौरान कार्य गुणवत्तापूर्ण पाया गया