उन्नाव।इन्दिरा गान्धी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बांगरमऊ के कार्यक्रम अधिकारी धर्मेन्द्र कुमार द्विवेदी के नेतृत्व में शिविर के पंचम दिवस प्रथम सत्र का शुभारंभ आज स्वयं सेवकों को ध्यान व योग से कराया गया। बाद में स्वयं सेवकों को अलग अलग समूहों में विभाजित कर उन्हें श्रमदान अभियान से संबंधित कार्य सौंपे गए। स्वयं सेवकों ने महाविद्यालय में लगभग 90 गमलों व महाविद्यालय की सभी क्यारियों को चूना व गेरू से पुताई व सफाई का कार्य किया।
द्वितीय सत्र में स्वास्थ्य परीक्षण व चिकित्सा अन्तर्गत स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से डां सतीश कुमार और डां चन्द्र किशोर एवं मुन्ना लाल को टीम ने स्वयं सेवकों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। डॉ सतीश कुमार ने बताया कि शरीर पर सुन्न दाग कुष्ठ रोग का प्रथम लक्षण हैं। लगातार दवा खाने से कुष्ठ रोगी बिलकुल ठीक हो जाता है। कुष्ठ रोग का ईलाज निशुल्क है। डॉ चंद्र किशोर ने सिर में दर्द होने पर ज्यादा मात्रा में पानी पीने की सलाह दी और कद्दू के बीज खाने को बताया। शिविर में महाविद्यालय के कर्मचारी श्रीराम, कन्हैया लाल व जिन्तेद्र कुमार आदि मौजूद रहे।