गंगा बैराज की लहरों में रंग-बिरंगी बोट्स, कैनोइंग चैंपियनशिप में खिलाड़ियों का दिखा जोश

0
100

कानपुर। गंगा बैराज स्थित बोट क्लब में रविवार से स्टेट लेवल कैनोइंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। दो दिनों तक चलने वाले कनोइंग चैंपियनशिप में 11 टीमों के 72 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। प्रतियोगिता का शुभारंभ मंडलायुक्त अमित गुप्ता ने किया। इस दौरान गंगा की लहरों पर नौकाओं का मार्च पास्ट आकर्षण का केंद्र रहा। गंगा बैराज पर हो रहे वॉटर स्पोर्ट्स को देखने के लिए यहां पर बड़ी संख्या में दर्शक भी जुटे।, प्रतियोगिता के पहले दिन रविवार को 500 मीटर की रेस का आयोजन किया गया। इसमें खिलाड़यिों के बीच जमकर मुकाबला देखने को मिला। इस दौरान खिलाड़यिों का भी उत्साहवर्धन किया गया। रंग बिरंगी बोट में सवार प्रतिभागी इस दौरान गंगा की लहरों के साथ भी करतब करते हुए दिखाई दिए। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कहा कि कानपुर गंगा के किनारे बसने वाला शहर है। इसलिए यहां पर इस तरह की प्रतियोगिताओं को करने का एक अच्छा अवसर भी हम लोगों के पास है। अब इस तरह की प्रतियोगिता का आयोजन लगातार यहां पर किया जाएगा। इस दौरान यहां पर डीएम राकेश कुमार सिंह, केडीए सचिव शत्रोहन वैश्य, डीसीपी सेंट्रल आरएस गौतम आदि मौजूद रहे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here