संवाददाता हिमांशु मिश्रा सरसौल/कानपुर, नरवल तहसील के सभागार में को उपजिलाधिकारी नरवल ऋषभ वर्मा की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 58 शिकायतें आई। जिसमें से मौके पर 6 का ही निस्तारण हो सका। एसडीएम ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को समाधान करने के निर्देश दिए। इसी तरह राजस्व विभाग व अन्य विभागों से सम्बंधित शिकायतें आई। यहां पुलिस विभाग से सम्बंधित शिकायतें। जिस पर एसीपी चकेरी दिलीप सिंह ने मामलों को गंभीरता से लेकर थाना प्रभारियों को जल्द से जल्द निस्तारण के लिए निर्देशित किया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस में विद्युत 03, राजस्व 33, चकबंदी 05, समाज कल्याण 05, पुलिस 09, खाद्य एवं रसद 01, आबकारी 01 शिकायतें प्राप्त हुई। इस मौके पर विनीता पांडेय तहसीलदार, कानूनगो, लेखपाल, जल विभाग, स्वास्थ्य विभाग समेत अधिकारी मौके पर रहे